"सपना हो साकार इसलिए अपनाएं ज्योतिष के विचार ?"
[१जुन से १५ जून २११ तक ]
मित्रप्रवर ,राम -राम,नमस्कार ||
"एक पाख दो ग्रहण ,रजा मरे कि सेना "' जी हाँ -जब एक पक्ष अर्थात १५ दिनों में दो ग्रहण हों तो -"राजा "या प्रजाजनों की -शारीरिक ,या दैविक या भौतिक कष्ट होने से नुकशान होता है || पश्चिम के देशों में रक्तरंजित पृथ्वी पर घटना होगी |भूकंप एवं प्राकृतिक उत्पात होंगे ,जिससे बहुत हानी होगी |अमेरिकादि देशों में आतंकी नया गुल खिला सकते हैं |देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतनी चाहिए ||
[१]कहीं पदार्थों वृद्धि सुभिक्ष का कारण बनेगी -अर्थात -प्रकृति अनुकूल नहीं होने से -अन्न की कमी होगी |
[२]-चन्द्र ग्रहण के कारण -भयंकर तेजी होगी | खाद्य सामग्री-कमी के कारण -उत्पात मचेंगें |
[३]-जमकर मारपीट ,दंगे -फसाद होने लगे तो आश्चर्य नहीं ||
[४]-१३ जून से शनि-सम्यक भावों में परिवर्तन करेगा |
--"वक्र्चाल चलते हुए ,शनि मार्गी हो जाय,सभी वस्तु व्यार की ,एकदम पलटा खाय "
[५]-अतः व्यापारी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोच विचार कर काम करें | विशेष हानी -लाभ का उत्तरा धिकारी स्वयं होंगें |
[६]- आकश - लक्षण=नाड़ीवेध ,ग्रह राशिचार, मंडल समागम ,गति परिवर्तन वसात-आंधी तूफान ,मेघाडंबर के साथ हलकी बर्षा का संयोग बनेगा |
[७]- अंगारक योग ,अग्निदाह ,वाहन टकराव ,टूट -फूट,भूस्खलन ,झंझावात के लक्षण दिख रहे हैं अतः सभी लोग सावधान रहें ||
भाव - बुधवार का ग्रहण ,नारियल सुपारी ,चित्रित वस्त्र,आदि के संग्रह कर्ताओं को लाभकारी होता है ||
भवदीय निवेदक "झा शास्त्री "मेरठ [भारत ]
निःशुल्क "ज्योतिष सेवा "रात्रि ८ से९ कोई भी प्राप्त कर सकता है |-ऑनलाइन या फ़ोन से ] -०९८९७७०१६३६.09358885616
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें