-----इस -2013 साल में -अचानक लाभालाभ का सुयोग चालू होगा ।अपने कर्तव्य का निर्वाह अवश्य करें ।बेकार की बातों पर ध्यान न दें ।सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढेगा ।उधार गया धन अवश्य मिलेगा ।आगम अर्थात भाग्य का साथ होगा और नया रास्ता मिलेगा ।मंगल उत्सव और मिलन से मन प्रसन्न होगा ।न चाहते हुए भी यात्रा अर्नी पड़ेगी किन्तु लाभदायक होगी यात्रा ।लाभ और उन्नति की रूप रेखा बनेगी ।बढ़ते उत्तर दायित्व को संभालने का अवसर मिलेगा ।दोस्तों के साथ भ्रमण करने का अवसर मिलेगा ।सोची समझी योजना पूर्ण होगी ।मेहनत के कारण भाग्य साथ देगा अर्थात भाग्योदय होगा ।साझीदारी इस साल उचित नहीं रहेगी ।व्यवसाय में कोई समझौता मील पत्थर साबित होगा ।इस वर्ष ग्रहचाल खास लाभदायक है इस कारण अनेक लाभ के अवसर आयेंगें ।कोई आपको गुमराह भी कर सकता है सावधान रहें ।इस वर्ष मन नया कुछ करने में लगा रहेगा और आपके साथी आपका सहयोग करेंगें ।स्वास्थ बेहतर रहेगा ।क़ानूनी विवाद नया मोड़ लेगा ।अधिकारी परेशान करेंगें ।दोस्ती में प्रेम बनेगा ।अपने से उच्च अधिकारी पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए ।-संपत्ति का योग है ,वाहन ,भवन के साथ -साथ संतान की भी प्राप्ति होगी ।
---नोट -चोट अग्निभय से बचे रहें ,झट निर्णय न लें ------{1}-प्रत्येक बुधवार या शनिवार को -नारियल का सूखा गोला में चीनी भर दें और लाल धागा से लपेट दें अपने ऊपर उतर कर पीपल ली जड़ में गार दें ।
---{1}-हीरा और घोड़े की नाल का छल्ला धारण करना उचित रहेगा ।शुक्रवार को खटाई न खायें ।सफेद वस्त्र धारण करें ।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारतीय }
---नोट -चोट अग्निभय से बचे रहें ,झट निर्णय न लें ------{1}-प्रत्येक बुधवार या शनिवार को -नारियल का सूखा गोला में चीनी भर दें और लाल धागा से लपेट दें अपने ऊपर उतर कर पीपल ली जड़ में गार दें ।
---{1}-हीरा और घोड़े की नाल का छल्ला धारण करना उचित रहेगा ।शुक्रवार को खटाई न खायें ।सफेद वस्त्र धारण करें ।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारतीय }
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें