भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

सोमवार, 29 नवंबर 2010

" आपकी राशि मासिक फल" दिनांक -१-१२-2010से १-१-2011तक ||

     " आपकी राशि मासिक फल" दिनांक -१-१२-2010से १-१-2011तक || 
[१]-मेष -स्वामी मंगल ,स्वभाव -जिद्दीपन ,किन्तु आत्मबल के बहुत ही मजबूत | आपको संयम से कार्ज़ करना  चाहिये, अनायास भाग्योदय होगा ,पतनी के सहयोग से लाभ का योग है ,मित्र बंधुओं एवं पराक्रम के क्षेत्र में संघर्ष करना पर सकता है,संपत्ति वाहन के लिये स्वास्थ का ध्यान रखें,संतान से लाभ का योग है ,शत्रुता होगी किन्तु मधुरता से ,अग्नि और चोट का भय है [पति को पतनी के लिये,एवं पत्नी को पति के लिये ] विशेष घटना से यूँ ही बच निकलेंगें ,भाग्य प्रबल किन्तु खर्च भी विशेष योग है ,कर्मक्षेत्र उत्तम किन्तु अपने से जो बड़ें हों उनसे न उलझें,आय अच्छी होगी परन्तु रखना सीखें ,संगती बढियां रखें अन्यथा गड़बड़ होगी |नोट -आपको गुरु की पूजा करनी चाहिए ,चने की दाल और गुड  गाय को जरुर खिलाना चाहिए ||
[२]-वृष -स्वामी -शुक्र,स्वभाव -कूटनितिगय ,रंग धवल प्रिय ,-जीत शत्रुओं से होगी ,मन प्रफुल्लित रहेगा ,धन का आनायास योग बनेगा ,किन्तु स्वास्थ पीड़ा में धन का व्यय भी होगा ,भाई बधुओं  से प्रेम मिला जुला रहेगा ,संपत्ति वाहन का लाभ चाहिए तो पति पतनी से और पतनी पत्ती के द्वारा लाभ उठायें ,संतान आपके अनुसार चलेगी ,शत्रु से विजय मिलेगी ,दाम्पत्य जीवन में मधुरता रखें ,स्वास्थ की पीड़ा संभव है ,भाग्य  आपका साथ देगा ,कर्मक्षेत्र आपके मनोनुकूल चलेगा ,आय में कुछ रुकाबट संभव है ,गलत संगती से बचकर रहें अन्यथा आपका नुकशान होगा |-बंदरों को कुछ फल खिलाएं ,गरीबों को दान जरुर करें ||
[३]मिथुन -स्वामी बुध ,रंग हरा ,स्वभाव मिलनसार -आप मानसिक पीड़ा न सहें आत्मबल मजबूत बनायें ,धन का आबागमन लगा रहेगा ,पराक्रम और भय बंधुओं का प्यार तो मिलेगा किन्तु आप संतुष्ट नहीं हो पायेंगें,संपत्ति ,वाहन,मकान का योग तो है किन्तु देर लग सकती है ,संतान आपसे तेज होगी ,शत्रु भी आपके मित्र बन जायेंगें ,दाम्पत्य सुख मिलेगा ,संपत्ति की वजह से विवाद न करें ,भाग्य चलायमान रहेगा ,कर्मक्षेत्र में संघर्ष करना पर सकता है ,आय फिर भी अच्छी होगी ,आपका खर्च भी सोच समझकर ही होगा ||प्रत्येक शनिवार को कुत्ते को दूध जरुर पिलायें "शावक "नन्हा  सा बच्चा हो तो अति उत्तम रहेगा ||
[४]=कर्क -स्वामी चंद्रमा ,रंग सफेद ,स्वभाव चपलता और स्वच्छता -प्रभाव रात्रि कालीन -आपका किसी से भी मेल मिलाप हो सकता है ,धन का भी प्रबल योग है ,भाई बन्धु एवं प्रकारम के क्षेत्र में संघर्ष करना पर सकता है ,संपती एवं वाहन का योग तो है मिलेंगें भी किन्तु आपको शांति नहीं मिलेगी ,संतान उन्नति करेगी ,शत्रु एवं मामा पक्ष के लिये उत्तम नहीं है ,दाम्पत्य सुख के लिये संघर्ष करना पड़ेगा ,स्वास्थ के लिये समयानुसार शरीर की रक्षा करें ,भाग्य प्रबल किन्तु देर से बनेगा ,नौकरी का लाभतो मिलेगा किन्तु शत्रुओं के द्वारा ,आय उत्तम होगी ,व्यय अनायास होगा ||नोट -गुरुवार को केला बंदरों को खिलाएं.||
[५]-सिंह -स्वामी -सूर्य,स्वभाव -आक्रामक कितु धार्मिक ,-संपत्ति वाहन मकान का प्रबल योग है ,धन और स्वास्थ से कुछ  हानि  का भी योग है,राजनीति से प्रकारम में उन्नति होगी ,माता पिता की सेवा जरुर करें ,संतान विशेष पद पर आसीन होगी ,शत्रुता न करें ,कुछ हानी संभव है ,दाम्पत्य सुख मिलेगा ,स्वस्थ की गड़बड़ी रहेगी,भाग्य उत्तम है ,कर्मक्षेत्र  मनोनुकूल नहीं रहेगा ,आय में उतार चढाव देखने को मिलेगा ,खर्च होगा कितु अच्छी चीजों पर ||नोट -गुरूवार को पिली वस्तु का दान किसी ब्राह्मन को करें एवं पूजा भी गुरूवार की करें ||  
[६]-कन्या -स्वामी -बुध ,रंग ह्ऱा विचार लोकप्रिय -मन की बात किसी से न बताएं ,काम देर से होगा ,धन का योग बढियां है ,समाजिकता के साथ लोक प्रिय भी रहेंगें ,संपत्ति,वाहन और अचल संपत्ति का विशेष योग चल रहा है ,संतान आपके विपरीत कार्ज़ करेगी ,शत्रुता  फिर भी न करें ,दाम्पत्य सुख मिलेगा ,किन्तु दिक्कत भी होगी स्वास्थ उत्तम रहेगा ,भाग्य का प्रबल योग है ,कर्मक्षेत्र में दिक्कत आ सकती है ,धन का आगमन होगा ,खर्च होगा कितु उत्तम वस्तुओं पर ,||नोट शिव की उपासना करें.और दूध का दान भी करें ||
"भाग २ हम कल प्रसारित करेंगें "   
निवेदक "झा शास्त्री मेरठ |
    ,   

कोई टिप्पणी नहीं: