भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

गुरुवार, 23 अगस्त 2012

"मकर एवं कुम्भ लग्न की कुंडली में "कालसर्पयोग "हो तो ?"

---मकर एवं कुम्भ लग्न की कुंडली में यदि "कालसर्पयोग "हो तो --वैसे जातक खनिज ,पेट्रोलियम ,एसिड ,कोयला ,मेडिकल या केमिकल क्षेत्र में नौकरी अथवा व्यापार करके अच्छी तरह सफलता को प्राप्त कर लेते हैं ।परन्तु एक दो झटके में सारी कमाई नष्ट भी हो जाती है ।शेयर्स में ,जूए -मटके में कभी -कभी इन्हें अच्छा लाभ हो सकता है ।पुरानी संपत्ति या पैत्रिक संपत्ति का सही उपयोग नहीं कर सकते हैं ।स्वकीय संपत्ति बनाते हैं ,परन्तु न स्वयं तृप्त होते हैं और न तो परिवार को खुशकर पाते हैं ।परदेश -वास या विदेश -वास का अवसर मिलने पर अपने बहुतेरे मकसदों में कामयाब रहते हैं ।।
--------नोट ज्योतिष भाग्य को नहीं बदलती है किन्तु भाग्य को जरुर पढ़ सकती है ।-अतः आपकी कुंडली मकर एवं कुम्भ लग्न की है साथ ही कालसर्पयोग भी है तो घटना यथावत हो सकती है --अपनी कसौटी पर परख कर अनुभव करें ?
------निवेदक पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री ---कार्यालय कृष्णपुरी धर्मशाला देहलीगेट मेरठ उत्तर प्रदेश -----ज्योतिष सदस्यों हेतु {हेल्पलाइन } संपर्क सूत्र -09897701636---09358885616-----!

कोई टिप्पणी नहीं: