भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

बुधवार, 22 दिसंबर 2010

"सिंह -राशि"[२०११]-के लोग राजसी तो होते ही हैं ,शान से भी जीते हैं -एक नजर ]"

"सिंह -राशि"[२०११]-के लोग राजसी तो होते ही हैं ,शान से भी जीते हैं -एक नजर ]"
सिंह राशि ले लोग राजसी ठाठ ,शान और सौकत के धनी तो होते ही हैं ,मान सम्मान न मिले तो न जीते हैं और न जीने देते हैं | -यदि -इस राशि के कन्या हो तो -दाम्पत्य जीवन में प्रेम तो बहुत ही होता है ,किन्तु पत्ती को पत्नी के अनुसार ही चलना पड़ता है | -यदि इस राशि के पत्ती हो तो-पत्नी को सहन बहुत ही करना पड़ता है| 
-मा,मी ,मु ,में ,मो ,ट ,टी , टू,टे=सिंह राशि | रंग -गोरा तथा लम्बा कद के जातक होते हैं | स्वभाव -क्रोधी ,सहन शक्ति कम ,लोकहित की कामना करना ,राजा बनना ,शान से जीना चाहे कुछ हो या न हो इसका प्रतीक होते हैं [लोग ]
-इस वर्ष -लाभ तथा हर्षोलाश एवं नई -नई खुशियों में समय व्यतीत होगा |शनि के द्वरा लाभ ही लाभ होगा |गुरु [मई]-तक शत्रुता और भयभीत करेंगें -अतः गुरु की पूजा जरुरी है |आय का  -५० प्रतिशत व्यय में जायेगा |
-अनायास धन का लाभ होगा ,अत्यधिक समय खुशियों में बीतेगा ,स्वास्थ का ध्यान रखें ,कोई भी कार्ज़ के लिये सोचेंगें बात बनेगी ,किसी मित्र के साथ कार्ज़ करने से लाभ संभव होगा ,लोक हित से लाभ होगा ,अचल संपत्ति का लाभ होगा ,देश विदेश की यात्रा होगी ,किसीपद की प्राप्ति होगी ,उद्योग भी उत्तम चलेगा , दुविधाजंक स्थिति का सामना करना पड़ेगा ,संतान सुख ,दाम्पत्य सुख ,के साथ -साथ घर की समस्या सुलझ जाएगी | संपत्ति ,वाहन ,मकान ,नौकरी पदोन्नति का योग विशेष है धार्मिक कार्ज़ करेंगें ,सबको साथ लेकर चलेंगें ,
-सूर्य की उपासना करें ,रविवार को -मसूर धूलि दाल का दान ,गुड ,लाल फल का ,लाल वस्तु का दान से लाभ होगा ,क्रोध स काम नहीं बनेगा | रत्न-माणिक ,मोती केवल धरण कर सकते हैं | अपने से बड़ों का आदर जरुर करें उससे लाभ होगा | जाप -ॐ सूर्याय नमः [या वैदक भी जाप कर सकते हैं ]-नव वर्ष मंगलमय हो ||
भवदीय ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "मेरठ [उ प ]
किशनपुरी धरमशाला देहली गेट |
संपर्क सूत्र -०९८९७७०१६३६.०९३५८८८५६१६.
निःशुल्क "ज्योतिष सेवा " रात्रि ८ से९ ऑनलाइन -ऑरकुट ,इबीबो,फसबूक ,ट्विट्टर ,हि५,ज्रोपिया ,एकुएपसा ,तथा जीमेल पर || [श्री ]

प्रिय मित्र बन्धु हम सभी राशियों के लिये क्रम से निकालेंगें अतः आप चिंतित न हों -राम राम ,नमस्कार |

कोई टिप्पणी नहीं: