भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

रविवार, 26 दिसंबर 2010

"धनु -राशि "[२०११ ]-के लोग शिक्षित हो होते ही हैं ,मान सम्मान भी बहुत करते हैं !"

"धनु -राशि "[२०११ ]-के लोग शिक्षित हो होते ही हैं ,मान सम्मान भी बहुत करते हैं !"
धनु राशि -के जातक शिक्षित ,गुणवान ,लोक प्रिय ,शांत स्वभाव ,तथा सामजिक प्रतीष्ठा का विशेष ही विचार करते हैं , रंग अति रमणीय ,सरल और मृदुभाषी एवं लम्बा कद वाले होते हैं ||
-भो ,जा ,जी ,खी ,खू,खे ,,खो ,ग -को धनु राशि कहते हैं |-इस वर्ष इस राशि के लोगों को चन्द्र ग्रहण का फल -मई माह तक मानसिक क्लेश ,एवं विफलता देगा ,किन्तु उसके वाद मिला जुला असर देगा | मई माह से पहले का गुरु ग्रह -कुछ विषमता तो आगे विशेष उन्नति कराएगा | शनि ग्रह का भी इस राशि वालों के लिये प्रभाव -मिला जुला असर प्रदान करेगा ||---अच्छा लाभ होगा ,मंगल उत्सव होंगें घर परिवार में ,दाम्पत्य सुख मिलेगा ,साझे कारोबार से लाभ होगा ,अनुकूल समय रहेगा ,मनपसंद काम बनने वाले हैं ,विशेष पद वाले से दोस्ती कम रखें ,कानूनी विवाद का समाधान होगा ,मेहनतसे लाभ होगा ,किसी के सहयोग से लाभ होगा ,उद्योग का मिला जुला असर रहेगा ,संयम से लाभ होगा ,धन का विशेष आगमन होगा ,संतान ,संपत्ति ,वाहन विदेश गमन,नौकरी ,पद ,मान ,पतनी इन तमाम वस्तुओं का लाभ भी संभव है ||
इस साल की आय उत्तम और खर्च -३० प्रतिशत  होगा |-रत्न- आप पुखराज और उपरत्न सुनहला स्वरण में तर्जनी अंगुली में पहन सकते हैं |दान -हर गुरुवार को पिली वस्तु का करें | तुला दान भी उत्तम रहेगा | 
नोट -मेरे मित्र बन्धु गण , ,नमस्कार जिन मित्रो को किसी राशि का फलादेश नहीं मिल पाया है वो हमारे  =ज्योतिष सेवा सदन  "झा शास्त्री  "का ब्लॉगर  में पढ़ सकते हैं ||
भवदीय  निवेदक  "झा  शास्त्री  "मेरठ  [उत्तर प्रदेश]
निःशुल्क  ज्योतिष  सेवा  रात्रि  8 se9 ऑनलाइन  ||
संपर्क सूत्र  -09897701636.09358885616., 
 

कोई टिप्पणी नहीं: