भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

सोमवार, 27 दिसंबर 2010

"मकर -राशि "[२०११]-के जातक व्यवसाय और तकनीकी के निपुण होते हैं [एक झलक ]

"मकर -राशि "[२०११]-के जातक व्यवसाय और तकनीकी के निपुण होते हैं [एक झलक ]
मकर राशि के -जातक बहुत ही सोच विचारकर ही कोई कार्ज़ करते हैं | अपने कार्ज़ को करने के लिये राय सबकी लेते हैं ,किन्तु देर जरुर करते हैं निर्णय लेने में परन्तु अपने मतानुसार ही करते हैं |-इस राशि के स्वामी -"शनि "जिनका रंग रूप श्याम वर्ण तो होता है किन्तु मुख की आकृति अति सुन्दर होती है | इस राशि के जातक का भाग्योदय या तो जन्मजात ही होता है या देर से होता है किन्तु -तकनीकी ,उद्योग ,के विशेष ही धनी होते हैं ||
=भो ,जा ,जी ,खी ,खू ,खे ,खो ,ग -को मकर राशि कहते हैं ||"शनि "ग्रह उत्तम होने के कारण इस वर्ष विकास को बल मिलेगा अर्थात विकास होगा |विशेष लाभ संभव है |गरु ग्रह के करण -साल के मध्य भाग तक कर्मक्षेत्र का विकास होगा तो साल के मध्य भाग से -कुछ संघर्ष भी करना पड़ेगा ||इस साल आय का 50 प्रतिशत खर्च होगा |
ग्रहण के करण मई माह तक लाभ तो आगे हानी संभव है  ||
साल की शरुआत नए कार्यों से होगा ,जन संपर्क से लाभ होगा ,मंगलोत्सव का उठायेंगें ,अपनी जिम्मेदारी को संभालें ,सूझ बूझ से परिवर्तन का लाभ होगा ,देश एवं विदेश से लाभ होगा ,अति सुन्दर समाचार सुनने को मिलेंगें ,दाम्पत्य सुख साथ ही आमोद और प्रमोद में भी समय व्यतीत होगा ,यह साल कुछ विशेष हर्षोल्लाश लेकर आ रहा है ,कुछ शत्रुता के करण पदेशानी भी रहेगी ,मन केअनुसार वस्तुओं का संग्रह होगा ,अधूरा काम  पूरा होगा ,-संपत्ति ,वाहन ,विदेश गमन ,उद्योग ,व्यवसाय ,संतान ,इत्यादि का लाभ होगा किन्तु ,चोट ,अग्नि भय ,शत्रुता ,तथा संतानों से कलह भी संभव होगा ,||नव वर्ष मंगलमय हो ||
रत्न आप -नीलम या उपरत्न -नीली धरण कर सकते हैं | शनि की पूजा ,और बड़ों का आदर करना न भूलें | प्रत्येक शनि वार को ,काली वस्तु उड़द ,चना ,कला वस्त्र ,या काली मिठाई किसी को जरुर दान करें ||
नोट जिन मित्रों को अपनी राशि की जानकारी नहीं मिल पाई है वो मित्र -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "के ब्ल्लोग्गेर में पढ़ सकते हैं || निः शुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ७ से९ में प्राप्त करें | =०९८९७७०१६३६.०९३५८८८५६१६.से भी संपर्क कर सकते हैं ,
 


 

कोई टिप्पणी नहीं: