भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

बुधवार, 29 दिसंबर 2010

"मीन =राशि "[२०११]-के लोग शांत स्वभाव के साथ मनोहारी भी होते हैं !"

"मीन  =राशि "[२०११]-के लोग शांत स्वभाव के साथ मनोहारी भी होते हैं !"
 धनु राशि -२०११ पर एक नजर डालने की कोशिश करते हैं | यूं तो संसार में असत्य की परभाषा से सभी परिचित है किन्तु ,ज्ञान ,विवेक ,की भाषा प्रायः इस राशि के लोग जल्दी स्वीकार कर लेते हैं | रंग -लाल ,गौरवर्ण लम्बे कद के प्रायः जातक होते हैं ,उदार चरित्र ,सर्व हित की सोच रखते हैं ,अपने को दुःख और पर को सुख देने की सदा तमन्ना रखते हैं ,,राजनीति ,शिक्षा ,के क्षेत्र में विशेष सफल होते हैं ||
=दी .दू ,थ,झ ,य ,दे ,दो ,च ,ची ,-मं रमें राशि को कहते हैं ||  रत्न -पुखराज ,मोती ,और उपरत्न -सुनहला या लाजवर्त विशेष लाभ दायक होते हैं | नूतन वर्ष की बात करें तो -ग्रहचाल विकास में लाभदायक होंगें ,मित्र सहयोग से योजना पूरी होगी ,परिवार में चहल पहल बढ़ेगी ,शत्रुता से साबधान रहें ,समय के साथ चलें ,लाभ होगा ,संपत्ति ,मकान ,वाहन के लाभ का योग है ,अनायास लाभ होगा ,रोग से मुक्त होंगें ,परिवार में सम्मान मिलेगा ,भूमि ,वाहन का लेन देन लाभ में रहेगा,गृहस्थी में नई ख़ुशी संभव है ,धन का मार्ग बनेगा ,साझें में पूजीं का निवेश न करें , बढ़ते जन संपर्क का लाभ उठायें ,नये काम का भार भी उठाना पड़ेगा ,स्थान परवर्तन से बचें ,अधिकारी की हाँ में हाँ मिलाते रहें ,आशा के अनुसार लाभ होगा ,आलस्य न करें ,प्रमाद [क्रोध ]से बचें ,प्रतियोगिता परिणाम उत्तम रहेगा ||"शनि ग्रह "के कारण सालके मध्य भाग तक लाभ तो वाद में हानी 
भी संभव है ,इसी प्रकार"गुरु ग्रह " के कारण मिला जुला असर रहेगा ,चंद्र ग्रहण का प्रभाव मिला जुला रहेगा ,उपचार --वृहस्पति ,केतु और राहू के जाप दान या छोटे -छोटे उपचार जरुर करें ||
भवदीय निवेदक "झा शास्त्री "
ज्य्तिश सेवा सदन ! निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ ऑनलाइन |
आपकी संतुष्टि ही हमारी सेवा है | आप हमसे फ़ोन से भी सेवा ले सकते हैं -०९८९७७०१६३६.०९३५८८८५६१६. 






,

कोई टिप्पणी नहीं: