भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

"तुला "राशि [२०११]-के लोग कूटनिति के मर्मग्य और उदार होते हैं !"

"तुला "राशि [२०११]-के लोग कूटनिति के मर्मग्य और उदार होते हैं !" 
तुला राशि [२०११]- के लोग अपने कार्ज़ को करने में विशेष दक्ष तो होते ही हैं ,किसी के सहारे न चलते हैं और न ही चल पाते हैं ,इस  राशि के जातक-गोर वर्ण ,मध्यम कद ,तथा स्वच्छता के प्रतीक होते हैं ,जीवन को किस प्रकार से जीना चाहिए ,समयानुसार अपने आपको बदल भी लेते हैं ,स्वरूप तो अति रमणीय होते हैं ,किन्तु वाक्पटुता के आगे किसी की चलने नहीं देते हैं ,इसलिए विषमता विशेष झेलनी पड़ती है ,इस राशि ,की कन्या भी समाज में विशेष दर्जा पाती हैं ,||
 -रा ,री,रु ,रे ,रो ,त ,ती तू ,ते,-तुला राशि |
इस वर्ष -आय की अपेक्षा खर्च विशेष होगा ,अर्थात -६० प्रतिष्ट खर्च होगा | शनि की साढ़े साती के कारण-कुछ पड़ेसान भी रहेंगें ,मई तक गुरु ग्रह के कारण -भौतिक विकास भी होगा ,तथा आगे भी गुरु ग्रह आपको मंगल उत्सव प्रदान करेंगें ||ग्रहण से -कुछ अशुभ फल भी मिलेंगें ||
दैनिक काम की वजह से कुछ व्यस्त रहेंगें ,यात्रा से लाभ मिलेगा ,सुख सुविधा की वस्तु खरीदेंगें ,शत्रुता न करें ,रुका हुआ धन मिलने वाला है ,सभी कार्ज़ पूरे होंगें ,साझा  काम  से लाभ संभव है ,विवाह ,संतान ,दाम्पत्य सुख ,पद ,सम्पत्ति ,वाहन ,मकान इत्यादि का लाभ होगा ,प्रतियोगिता से लाभ मध्यम रहेगा,साथी के द्वारा उलझन भी होगी ,लक्ष्मी की विशेष प्रप्ति का योग है ,मन को स्थिर रखकर कार्ज़ करें ठीक हो जायेगा ,-
-सत्संग उत्तम बनाने से ही लाभ होगा ,पूजा -आप शिव या अपने इष्ट की करें ,वुध एवं शनि वार को -अन्न का दान करें तेल का ,घी ,या चीनी का दान जरुर करें [जिस योग्य हों ]-रत्न -केवल हीरा पहन सकते हैं | नव वर्ष मंगलमय हो ||[नोट -सभी मित्रगण नाराज न हो, हम क्रम से सभी राशियों का फलित प्रसारित करेंगें ]
निवेदक -"झा शास्त्री "
किशन पूरी धरमशाला देहली गेट मेरठ [उत्तर प्रदेश ]
संपर्क सूत्र -०९८९७७०१६३६.०९३५८८८५६१६.
निःशुल्क "ज्योतिष "सेवा रात्रि ७ से ९ में प्राप्त कर सकते हैं || 


 
 

कोई टिप्पणी नहीं: