"अहोरात्र अर्थात "होरा 'एवं सप्तवार "
आकाश मंडल में शनि गुरु [बृहस्पति ],मंगल ,रवि ,शुक्र बुध और चंद्रमा ,इन सातों ग्रहों की स्थिति क्रमशः एक दुसरे से नीचे मानी गई है,अर्थात शनि की कक्षा सबसे ऊपर है |शनि से नीचे गुरु ,गुरु से नीचे मंगल ,मंगल से नीचे सूर्य ,सूर्य से नीचे शुक्र ,शुक्र से नीचे बुध तथा बुध से नीचे चंद्रमा की कक्षा है ||
एक दिन -रात्र में २४ होराएँ होती हैं ,अर्थात प्रत्येक होरा १ घंटे के बराबर होती है | घंटे का दूसरा नाम "होरा "है ,यह भी कहा जा सकता है | प्रत्येक होरा का स्वामी नीचे की कक्षा के क्रम से एकेक ग्रह होता है ||
सृष्टि के प्रारंभ में सबसे पहले "सूर्य " दिखलाई पड़ता है ,अतः पहली होरा का स्वामी सूर्य को माना गया है,इसलिए सृष्टि का पहला दिन सूर्य के दिन रविवार ,के नाम से पुकारा जाता है | उसके पश्चात प्रत्येक होरा [घंटे ] पर एकेक ग्रह का अधिकार रहता है ,अर्थात उस दिन की दूसरी होरा का स्वामी सूर्य के समीप वाला ग्रह "शुक्र ",इसी प्रकार तीसरी होरा का स्वामी बुध ,चौथी होरा का स्वामी -चंद्रमा ,पांचवीं होरा का स्वामी -शनि ,छठी होरा का स्वामी -गुरु ,सातवीं होरा का स्वामी -मंगल ,आठवीं होरा का स्वामी फिर से सूर्य ,नौवीं होरा का स्वामी फिर शुक्र ,दसवीं होरा का स्वामी फिर बुध ,इसी प्रकार क्रम चलता रहता है | पहले दिन की होरा सूर्य से आरम्भ होती है तथा २४विन बुध पर समाप्त होती है |\
दुसरे दिन की पहली होरा का स्वामी उपर्युक्त क्रम से चंद्रमा होता है ,अतः दुसरे दिन को चंद्रवार अथवा सोमवार कहा जाता है |इसी क्रम से तीसरे दिन की पहली होरा का स्वामी मंगल होता है अतः उसदिन को मंगलवार कहा जाता है | चौथे दिन की पहली होरा का स्वामी बुध होता है ,अतः उस दिन को बुधवार कहा जाता है |पांचवे दिन की पहली होरा का स्वामी गुरु होता है ,अतः उस दिन को गुरूवार कहा जाता है |छठे दिन की पहली होरा का स्वामी शुक्र होता है ,अतः उस दिन को शुक्रवार कहा जाता है |सातवे दिन की पहली होरा का स्वामी शनि होता है ,अतः उस दिन को शनिवार कहा जाता है ||
भाव -इसी क्रम से आठवे दिन की पहली होरा -सूर्य आ जाती है ,अतः आठवा दिन फिर रविवार के नाम से पुकारा जाता है इसी प्रकार क्रमशः [१]-सूर्य ,[२]-चन्द्र ,[३]-मंगल ,[४]-बुध ,[५]-गुरु ,[६]-शुक्र ,[७]-शनि ये सातों ग्रहदिन की पहली होरा के स्वामी होते हैं | यह क्रम निरंतर चलता रहता है ,इसलिए इन सतहों ग्रहों की प्रथम होरा के आधार पर सैट दिनों [सप्ताह ]के नाम रखे गये हैं ||
भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से ९ मित्रता से प्राप्त करें ||
संपर्क सूत्र -9897701636
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें