"मूल नक्षत्र के प्रहार और ज्योतिष के विचार ?"
मित्र प्रवर ,राम राम ,नमस्कार |
यूँ तो नक्षत्र २८ होते हैं ,किन्तु गिनती हम २७ की ही करते हैं इसमें भी यदि आपका जन्म --ज्येष्ठा,आश्लेषा ,रेवती ,मूल मघा,एवं अश्विनी नक्षत्र में हुआ हो ,तो -इन नक्षत्रों को मूल नक्षत्र की संज्ञा दी गयी है जो जातक के ऊपर प्रहार करते हैं इसका निदान अनिवार्य होता है ---|
"-ज्येष्ठा के -[नो ,या ,यी,यू ] अंत को तथा मूल आदि की दो घटी और कहीं -कहीं ६-६ घटी तक अभुक्त मूल उत्पन्न बालक का ८ वर्ष तक पिता द्वारा देखना सर्वथा वर्जित होता है | रूद्रार्चन अथवा शिव -पूजन करना हितकर होता है" ||
[२]-अश्विनी नक्षत्र-[चू ,चे ,चो ,ला ] का प्रथम चरण का जन्म मुख्यतः पिता को भय एवं कष्टकारक ,शेष तीनों चरणों में जन्म होना शुभ होता है ||
[३]-आश्लेषा नक्षत्र -[डी ,डू,डे ,डो ]-के प्रथम चरण का जन्म शुभ किन्तु द्वितीय चरण का जन्म धन हानिकारक ,तृतीय चरण -सास -अथवा माता को अनिष्टकारक और चतुर्थ चरण का जन्म पिता को कष्टकारक होता है ||
[४]-मघा नक्षत्र-[मा ,मी ,मु ,मे] -के प्रथम चरण का जन्म -माता को एवं द्वितीय चरण पिता को नेष्ट मन जाता है | किन्तु तृतीय चरण और चतुर्थ चरण का जन्म शुभ होता है ||
[५]-ज्येष्ठा नक्षत्र-[नो ,या ,यी ,यू]-के प्रथम चरण का जन्म बड़े भाई को अथवा लड़की का जन्म होने पर -पति के ज्येष्ठ भ्राता को ,द्वितीय चरण छोटे भाई को ,तृतीय चरण माता को तथा चतुर्थ चरण स्वयं को नेष्ट होता है ||
[६]-मूल नक्षत्र -[ये ,यो भा ,भी ]-के प्रथम चरण में जन्म हो ,तो पिता -अथवा - श्वसुर को द्वितीय चरण का जन्म माता को नेष्ट होता है तथा तृतीय चरण का जन्म धन -हनि करने वाला कहा गया है | चतुर्थ चरण का जन्म शुभ मन जाता है ||
[७]-रेवती नक्षत्र [दे ,दो च ची ] -के प्रथम ,द्वीती एवं तृतीय चरण में जन्म हो तो शुभ किन्तु चतुर्थ चरण में जन्म हो .तो अशुभ एवं कष्टकारक होता है ||
भाव -जिन जातकों के जन्म नाम -उपरोक्त इन अक्षरों से हो तो निदान जरुर करना चहिये अन्यथा जीवन में मन ,धन,स्वास्थ, शत्रुता ,का प्रहार सहना पड़ता है ||
भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ ऑनलाइन [आमने -सामने ] प्राप्त करें मित्रता से |
[१]-ऑनलाइन -एक प्रशन का जबाब मिलेगा -विशेष के लिए सम्पर्कसूत्र से बात करें ?
[२]-केवल जो मित्र होंगें उनको ही सेवा मिलेगी |-09897701636
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें