"राशि" आपकी -विचार हमारे ?"[२जुन से १५ जून २०११ तक ]
[१]-मेष -खुशिहाली मिलेगी ,संपत्ति का लाभ मिलेगा ,पति या पत्नी में झगडा संभव है ,चोट ,अग्निभय होगा,धन का व्यय होगा ,कोई विशेष कार्ज करें लाभ होगा ||
[२]-वृष-मन प्रफूल्लित रहेगा,अपनी जगह बनाने में सक्षम होंगें,दाम्पत्य सुख में बाधा संभव है ,देर सही कम बनेगा ,मन को शांत रखें -लाभ मिलेगा ||
[३]-मिथुन -आय से अधिक खर्च होगा,शिक्षा ,नौकरी,संतान से लाभ होगा किन्तु देर लगेगी ,वाणी को मधुर बनायें अन्यथा नुकशान होगा ,अनायास लाभ होगा ||
[४]-कर्क -संघर्ष करना पड़ेगा ,मित्र भी शत्रु की तरह व्यवहार करेंगें ,सफलता में देर हो सकती है,किन्तु पिता ,नौकरी ,तथा व्यापर से लाभ मिलेंगें ,अनायास यात्रा करनी पड़ेगी ||
[५] सिंह -मान सम्मान मिलेगा , नौकरी मिलेगी ,व्यापर बढेगा ,पिता से भी लाभ होगा ,संपत्ति की हनी से बचें,वाहन न लें अभी,अनायास लाभ से प्रसन्न रहेंगें ||
[६]-कन्या -मन के अनुकूल बात देर से बनेगी ,भाई बंधुओं से भी लाभ देर से मिलेगा ,स्वास्थ के प्रति सजग रहें ,एक साथ कई प्रकार के लाभ मिलने हैं ||
[७] तुला -धन के लिए चिंतित रहेंगें ,सुखमय जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ेगा ,स्वास्थ आपका उत्तम रहने लगेगा ,आमदनी चंचल रहेगी ,कर्मक्षेत्र से लाभ मिलेगा किन्तु देर हो सकती है ||
[८]-वृश्चिक -मन खिन्न [दुखी ]रहेगा ,अर्थात चिंता बढ़ जाएगी ,शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी ,दाम्पत्य सुख मिलेगा ,अनायास लाभ तो हानी भी होगी ,चिंतित न हों लाभ जरुर मिलेगा ||
[९]-धनु -संतान से लाभ होगा ,नौकरी मिलेगी ,शिक्षा में सफलता मिलेगी ,अपने पथ पर चलते रहें लाभ होगा ,भाग्योदय होगा ,पिता एवं कर्मक्षेत्र से संघर्ष करना पड़ सकता है ||
[१०]-मकर -भाग्योदय होगा ,आय होगी किन्तु देर लगेगी,संपत्ति ,वाहन ,एवं माता से लाभ होंगें ,संतान एवं शिक्षा से लाभ मिलेगें ,अपने उत्तराधिकारी से लड़े नहीं प्रेम से बात करें लाभ होगा ||
[११]-कुम्भ -मान सम्मान के साथ -साथ उन्नति होगी ,अनायास संपत्ति ,वाहन एवं मात्री पक्ष से लाभ होंगें ,पत्नी या पति से लाभ मिलेगा ,शरीर की देख भाल करें अन्यथा नुकशान होगा |
[१२]-मीन -धन का संचय करें ,मान सम्मान मिलेगा ,अपने आप पड़ेशानी समाप्त हो जाएगी , दाम्पत्य सुख मिलेगा ,भाग्य कुछ प्रतीक्षा कराएगा , आने वाला समय उत्तम रहेगा ||
निवेदक "झा शास्त्री "मेरठ [भारत ]
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ ऑनलाइन या फ़ोन से कोई भी प्राप्त करें मित्र बनकर |
संपर्कसूत्र-०९८९७७०१६३६.09358885616
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें