"राशि-यदि मेष या वृश्चिक हो- तो अलंकार मूंगा होगा?"
मित्र प्रवर ,राम -राम ,नमस्कार ||
मंगल रत्न मूंगा {अंग्रेजी में -कोरल कहते हैं }ये सिंदूरी लाल रंग का होता है | मंगल ग्रह को ज्योतिष में सेनापति मन जाता है |यह शक्ति का प्रतीक है |जो लोग कमजोर हों ,सुस्त हों उन्हें यह धारक करना चाहिए |शत्रु पर विजय ,कारोबार में उन्नति ,पदोन्नति आदि के लिए भी लोग मूंगा धारण करते हैं |यदि मंगल कुंडली में नीच का हो तो धारण नहीं करना चाहिए वरना लड़ाई- झगडे तक करवा देता है "मूंगा "||
मूंगा की पहचान आप स्वयं भी शास्त्र सम्मत कर पहन सकते हैं ?-
[१]-मूंगा को दूध में डालने पर दूध में से लाल रंग की झी दिखती है |
[२]-तेज धुप में मुंगे को कागज या रूई पर रखें तो वह कागज या रूई जलने लगता है ||
भाव -संसार में सभी अलंकार ये युक्त होते हैं ,ये अलंकार को हटा दिया जाय तो जीवन की कल्पना या सुन्दरता में कुछ कमी रह जाएगी | ग्रंथों में भी अलंकार रस का प्रयोग होता है इसके बिना ये काव्य भी नीरस सा प्रतीत होते हैं |किन्तु ज्योतिष के अलंकार रूपी रत्न -शोभा के साथ -साथ विपरीत परिस्थिति में सहायक भी होते हैं ये शोभा तो बढ़ाते ही हैं दयनीय अवस्था के सहायक भी होते हैं -किन्तु यदि सही परखकर न लिया जाय तो रत्न की जगह उपरत्न हो जाते हैं -जो हमारी किसी भी प्रकार की रक्षा नहीं करते हैं ||
भवदीय निवेदक "झा शास्त्री " मेरठ {भारत }
निःशुल्क ज्योतिष सेवा कोई भी मित्र बनकर प्राप्त कर सकते हैं -रात्रि ८ से९ ऑनलाइन या फ़ोन से || ०९८९७७०१६३६,09358885616
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें