"शनि के कारण विजय मिली श्री महेंद्र सिह धोनी को ?
शनि की साढ़े साती के कारण -भारतीय कप्तान श्री महेंद्र सिह धोनी जी को विजय मिली,चाहे वो एकदिवसीय क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट,चाहे,कप्तानी हो या विकेट कीपिंग ,चाहे वो देश में हो या विदेश में-जी-हैं -श्री सिंह जी का पदार्पण जब उनकी कुंडली में शनि की साढ़े साती प्रारंभ हुई -तो साढ़े साती के कारण-पद ,गरिमा ,पत्नी धन ,मान सम्मान निरंतर मिलता ही रहा ,इन तमाम संग्राम में या तो सम राशि के मित्रों का सहयोग मिला या स्वयं विजय प्राप्त किये |
१५/११/२०११से इनकी साढ़े समाप्त हो रही है -शनी की विशेषता है आगमन से ६ मास पूर्व अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देते हैं और जाने से ६ मास पूर्व अपना प्रभाव बंद भी कर देते हैं|| जिस कारण वर्तमान समय में क्रिकेट की दयनीय स्थिति हुई है ||
अगर हम कुंडली की बात करें तो-श्री महेंद्र सिह जी की कुंडली बहुत ही उत्तम है जो विरले को ही मिलते हैं || जब कोई तगमा मिलता है तो पहले देश को ही मिलता है और अभी अपने देश के लिए भी शनि का प्रभाव उत्तम नहीं चल रहा है-२०१२ से समय सही होगा ||
कुछ निदान श्री सिह जी करें तो संभव है स्थिति का परिवर्तन भी हो जायेगा ||
भवदीय इवेदक "झा शास्त्री "
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ ऑनलाइन या फ़ोन के द्वारा प्राप्त करें ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें