" आपका भाग्य कितना प्रवल है?"
मित्रप्रवर ,राम राम ,नमस्कार ||
अपने भाग्य को जानने की तमन्ना सबको होती है ,होनी भी चाहिए ,परन्तु ज्योतिष के १२ भाव देखने में छोटे लगते हैं किन्तु जानकारी -वर्तमान ,भूत ,भविष्य की सही देते हैं -जब तो सनातन धर्म की तरह सदियों से आ रही ये विद्या {ज्योतिष }आज भी यथाबत है ||
अस्तु -जब हम अपने भाग्य को ज्योतिष के द्वारा जानने की कोशिश करते हैं -तो भाग्य के आगे कर्म भाव है ,और जब हम कर्म करते हैं तो प्रतिफल जरुर मिलता है |कुंडली के नवम भाव को -भाग्य एवं धर्म के नाम से जाना जाता है |
यदि हम -कर्मकांड के शास्त्रों की बात करें -"भाग्यम फलती सर्वत्र ,न विद्या न च पौरुषम " =भाव के लिए कोई विद्या या पराक्रम की जरुरत नहीं होती है -वो पूर्व कृत कर्म का फल जरुर मिलता है ||
यदि हम -विधाता की बात करें तो जब जीव गर्भ में आते हैं -तभी -
"आयु कर्म च वित्तं च ,विद्या निर्धन मेव च |
पंचैत्रनाय्पी सिद्यंती ,गर्भास्थासयीव देहिनः ||
जीव के -आयु ,कर्म ,वित्त ,विद्या ,निर्धनता ये गर्भ में ही पूर्व कर्म के अनुसार निर्धारित हो जाते हैं ||
फिर भी हमलोगों के भाग्य -ज्योतिष की नजर में कैसे हैं -जानते हैं :-
{१}मेष राशि के जातक -१६ से ३२ वर्ष के बीच भाग्य का लाभ -कर्म ,धर्म ,{पिता }तथा श्रम से पाते हैं|
{२}-वृष-राशि के जातक -२० से ४० वर्ष के बीच -कूटनीति ,एवं अपनी सोच से भाग्य का लाभ पाते हैं |
{३}मिथुन -राशि के लोग -१७से ३४ वर्ष के बीच -कला,विद्या, अनुदान से प्राप्त करते हैं भाग्य का लाभ |
{४}-कर्क -राशि के लोग -१५से ३२ वर्ष के बीच अनायास प्राप्त करते हैं भाग्य का लाभ |
{५}-सिंह राशि के लोग -७,१४,२१,२८,तक अपनी प्रभुता के बल पर प्राप्त करते हैं भाग्य का लाभ |
{६}-कन्या -राशि के लोग -१६ से ३४ के बीच -अपनी क्षमता या मधुरता से भाग्य का लाभ पाते हैं |
{७}-तुला -राशि के लोग -अपनी प्रतिभा {विरासत }से १९से४०के बीच भाग्य का लाभ पाते हैं |
{८}-वृश्चि
संपर्क सूत्र -०९८९७७०१६३६,09358885616
क -राशि के लोग -अनायास {किसी के द्वरा }६,१३,१९,२६,३५ वर्ष के बीच लाभ पाते हैं |
{९}धनु राशि के लोग -अपने परिजनों {कला }के द्वारा भाग्य का लाभ -१७,से ३५ वर्ष के बीच पाते हैं |
{१०}-मकर राशि के लोग -१८-से ३८ के बीच -उद्योग,या विरासत से भाग्य का लाभ पाते हैं |
{११}कुम्भ राशि के लोग -२१से४२के बीच अपनी क्षमता ,पैत्रिक लाभ या कर्म से लाभ पाते हैं |
{१२}मीन राशि के जातक -१३से २६ के बीच -किसी के द्वारा या संयोग वश लाभ जरुर पाते हैं ||
भवदीय निवेदक "झा शास्त्री " त्रिमासिक पत्रिका-"यदुवंश गंगा "
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ मित्र बनकर जरुर प्राप्त करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें