भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

सोमवार, 7 नवंबर 2011

"आपकी राशि-सप्ताहिक विचार ?" दिनांक -७-११-२०११से १३-११-२०११ तक !

"आपकी राशि-सप्ताहिक विचार ?" 
     दिनांक -७-११-२०११से १३-11-२०११ तक !
  {१}-मेष -मन अशांत किन्तु ,पत्नी से सुख मिलेगा |धन के प्रति चिंतित रहेंगें | शिक्षा ,संतान से लाभ के योग हैं ,कलेश न करें ,स्वास्थ के प्रति सजग रहें ,नौकरी से लाभ होगा,{गुरु की पूजा से मन प्रसन्न रहेगा | रुका हुआ काम बन सकता है |
    {२}-वृष-उलझने पड़ेशान कर सकती हैं,धन का योग बनेगा ,संपत्ति ,वाहन के योग बनेंगें ,शत्रु और रोग से बचे रहें अहित होगा ,दाम्पत्य प्रेम बनाये रखें अन्यथा दरार आ सकती है, अनाप सनाप खर्च करने पड़ेंगें {गुरूवार को -गाय की सेवा करें }
     {३}-मिथुन -शत्रु को अपनी वाणी से रोग को अपने विचार से जीत लेंगें |उम्मीद के अनुसार लाभ के योग बनेंगें ,प्रभाव बरकरार रहेगा ,शिक्षा ,नौकरी,संतान के योग हैं ,आय के लिए कोशिश करते रहें लाभ जरुर मिलेगा |{शनिवार को कुत्ते के शावक को दूध पिलायें }
      {४}-कर्क -धन और बल के प्रभाव से युक्त रहेंगें ,संपत्ति ,वाहन ,माता से -शत्रुता हो सकती है ,समयानुसार पथ पर चलें ,शिक्षा ,नौकरी तथा उन्नति होगी सभी क्षेत्रों में ,पिता एवं कर्मक्षेत्र के प्रति सजग रहें लाभ ही होगा {शिव की उपासना करें }
       {५}-सिंह -आपका प्रभाव रहेगा निरंतर बना रहेगा ,शान और शौकत के बल पर जीते रहेंगें ,भाय बंधुओं से विरोध भी होता रहेगा , संपत्ति ,वाहन ,एवं माता से लाभ मिलेंगें ,भाग्य के सहारे जीयेंगें जो लाभदायक भी  रहेगा {पीपल की पूजा लाभ दायक रहेगी }
          {६}-कन्या -रुका हुआ काम बन सकता है ,किन्तु खर्च के प्रति सावधान रहें ,भाय बंधुओं से लाभ होगा किन्तु विवाद भी होंगें ,स्वास्थ गड़बड़ रहेगा ,भाग्य कुछ बिलम्ब कर सकता है -पर उदास न हो लाभ मिलेगा |{ विष्णु की पूजा करें या अपने आराध्य देव  पर भरोसा जरुर रखें }
           {७}-तुला -मन को खिन्न न रखें ,लाभ जरुर मिलेगा ,अनायास लाभ होगा ,विवाह में देर जरुर किन्तु -होगा ! उदर रोग से बचें , भ्रमण होगा .प्रगति होगी ,लाभ के सुअवसर  को न गमायें,शत्रु भी मित्र  बनेंगें -कुछ विशेष  उपहार की वस्तु मिल सकती है |{-तंत्र  न करें ,मंत्र  राह  चलें }
           {८}- वृश्चिक -अपनी प्रभुता बरकरार रहेगी ,शान से समय  कटेगा  ,दाम्पत्य जीवन को सुखमय  बनायें  कलेश   न करें हानी  होगी ,शत्रुओं  से छले  जायेंगें  बचकर   रहें ,बनी  बात बिगड़ सकती है ,
  कर्मक्षेत्र एवं पिता तथा अधिकारी से लाभ के योग हैं {सूर्य की उपासना अच्छी रहेगी}  
            {९}-धनु -शिक्षा ,संतान एवं नौकरी के क्षेत्र में संघर्ष करने पड़ेंगें,किन्तु लाभ मिलेगा ,रोग और सत्रुओं से न घिरें -हानी होगी ,भायोदय होगा ,मकान वाहन के योग बनेंगें , आय की राह कठिन किन्तु विशेष लाभ के लिए इन्तजार करना पड़ेगा {शनि की उपासना करें }
           {१०}-मकर -पिता एवं नौकरी से लाभ मिलेंगें ,अधिकारी से लाभ होगा देर की चिंता न करें ,सम्पति ,वाहन ,माता से विवाद न करें ,समयानुसार लाभ मिलेगा ,संतान ,नौकरी से अनायास लाभ तो अनायास हानी भी होगी ,आय के लिए प्रयत्न करें जरुर लाभ होगा {गुरूवार -को सात्विक भोजन करें,शनिवार को पशुओं को चारा खिलाएं }
        {११}-कुम्भ -भाय बंधुओं से विवाद न करें ,पराक्रम के क्षेत्र में संघर्ष करने पड़ेंगें ,सम्पति ,वाहन ,के अनायास योग बनेंगें ,पत्नी का भाग्य आपका साथ देगा ,भाग्योदय होने वाला है ,शाशक पद का दुरूपयोग न करें अहित होगा ,आपका परिश्रम लाभ देगा {मन को स्थिर रखने  में ही लाभ होगा-देवी की उपासना करें }
       {१२}-मीन -धन के प्रति चिंतित न हो -लाभ मिलेगा देर से ,अनायास कोई मदद कर सकता है ,समय बदल जायेगा -सुख की अनुभूति होगी ,स्वास्थ भी ठीक रहेगा ,भाग्योदय होगा ,विदेश यात्रा होगी ,शाशन पर नियंत्रण होगा ,समय आपका साथ देगा {गाय की पूजा करें ,कुत्ते को दूध पिलायें शनिवार को }
           भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन  "झा शास्त्री "
                 निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ कोई भी मित्र बनकर  प्राप्त कर सकते हैं -०९८९७७०१६३६,09358885616      
        

कोई टिप्पणी नहीं: