-----वर्ष 2013--में भाग्य विकास का सुयोग बनेगा ।अचानक धन लाभ की रूप रेखा बनेगी ।निराशा आशा में बदल जायेगी ।परिवार में मंगलोत्सव का संयोग बनेगा ।आपकी मेहनत रंग लायेगी ।स्वस्थ के प्रति सावधान रहें हानि हो सकती है ।संभव हो तो लम्बी यात्रा न करें टालने की कोशिश करें हानि से बचे रहेंगें ।जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा ।देव दर्शन की यात्रा होगी ।उधार में गई वस्तु मिल जयेगी ।भौतिक वस्तु सुविधा के अनुसार आयेगी ।क़ानूनी विवाद में नया मोड़ आयेगा ।भूमि -वाहन तथा पशु लेन -देन फायदेमंद रहेगा ।देश -विदेशों से सुखद समाचार मिलेगा ।आपको कोई गुमराह करने की कोशिश करेगा ।कटुता एवं विवाद से बचें रहें ।रचनात्मक कामों में रूचि बढ़ेगी ।मंगलोत्सव की सूचना मन को खुश करेगा ।दोस्ती में घनिष्ठता से बचें ।प्रतियोगिता परिणाम उत्तम रहेगा ।भाग्य का विशेष विकास होगा ।पदोन्नति होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा ।घर -गृहस्थी में में चहल -पहल बढ़ेगी ।व्यवसाय में तरक्की के नये रास्ते मिलेंगें ।मेहमान के आगमन से खर्च बढेगा ।पडौसी से सावधान रहें ।आप अपनी जिम्मेदारी को बेहतर संभालेंगें ।शत्रु के क़ानूनी दाव -पेंच से बचें रहें ।अधिकारी की घनिष्ठता छोड़ना उत्तम रहेगा ।दाम्पत्य सुख मिलेगा ।चल -अचल संपत्ति का संपत्ति लाभ मिलेगा ।राजनीति में रुतबा बढेगा ।धर्म कार्य करने से लाभ मिलेगा ।क़ानूनी विवाद ले देकर ही सुलझेगा ।विवाद ,वाहन भवन का योग है ।श्री वृद्धि से दोस्त पड़ेशान रहेंगें ।।
----{1}-माणिक रत्न स्वर्ण में रविवार को धारण करें ।रविवार का व्रत से स्वास्थ उत्तम रहेगा ।अथवा रविवार को नमक न खायें ---रविवार को गायों को ढूढ खिलाएं ।--आपका नव वर्ष मंगलमय हो ?"
-------{2}--आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पथ नित्य करें --विजयी होंगें ।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }
केवल 500-रूपये से आजीवन ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं --सूत्र -09897701636+09358885616---!!
----{1}-माणिक रत्न स्वर्ण में रविवार को धारण करें ।रविवार का व्रत से स्वास्थ उत्तम रहेगा ।अथवा रविवार को नमक न खायें ---रविवार को गायों को ढूढ खिलाएं ।--आपका नव वर्ष मंगलमय हो ?"
-------{2}--आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पथ नित्य करें --विजयी होंगें ।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }
केवल 500-रूपये से आजीवन ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं --सूत्र -09897701636+09358885616---!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें