भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

बुधवार, 29 सितंबर 2010

""अनुभव और निदान , ज्योतिष एवं कर्मकांड "

                            " अनुभव और निदान,ज्योतिष एवं कर्मकांड "
ज्योतिष किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं बनायीं गयी है | ज्योतिष विद्या का लाभ कोई भी उठा सकता है ,परन्तु यह बात जरुर है कि इसका लाभ आप तभी उठा सकते हैं, जब आपके पास अपने जन्म का समय,तारीख ,जन्म स्थान कि जानकारी हो , और जिन लोगों के पास यह विवरण उपलब्ध नहीं है .प्रायः उनके लिए इस ज्योतिष विद्या लाभ नहीं मिल सकता है | यदि आपको लगता है ,कि ज्योतिष की जानकारी होने से आपको कोई विशेष संपत्ति प्राप्त हो जाएगी ,तो आप गलत सोच रहे हैं ,"ज्योतिष " के द्वारा आपको भविष्य में घटित  होने वाली जानकारी प्राप्त होती है ,और जिनको यह जानकारी होती है ,वो सही मार्ग का चयन करते हैं |
आइये अब जानते हैं -जिन लोगों के पास ये प्रमुख विवरण न हो तो वो क्या करें "ज्योतिष "को नहीं मानें -नहीं उसके लिए भी हमारे महर्षियों ने -तंत्र ,मन्त्र,एवं यंत्र की रचना की आप इनकी सहायता से वही लाभ उठा सकते हैं जो जन्मकुंडली वाले लोग उठाते हैं | [१]-जीवन में किसी भी वस्तु की प्राप्ति तंत्र ,मंत्र एवं यंत्र से कर सकते हैं |
[२]-परन्तु यह मार्ग किसी के लिए भी सरल  नहीं होते हैं| बड़ी कठिनाइयों से आप इस मार्ग का चयन करते हैं -इसके लिए तन ,मन एवं धन की आवश्यकता होती है |
[३]-यदि आप स्वयं करें तो भी .और किसी योग्य आचार्य से कराने पर भी |
[४]-आज के यग में भगवानजी ने सबके ऊपर कृपा की है ,और अपने -अपने मनोनुकूल तंत्र ,मन्त्र एवं यंत्र की सहायता से ,लाभ भी उठाते हैं |
               भाव -हमारी आवश्यकताएं इतनी हो गयी हैं कि हम चाह कर भी संतोष नहीं कर पाते हैं ,और केवल सुनने मात्र से कुछ भी करने को तत्पर हो जाते हैं ,इसके लिए सभी आचार्य भी आपको सहमती दे देतेहैं ,परन्तु हम लोग समाज में रहते हैं ,आप वो कार्ज़ न करें जिससे आपको लगता हो,कि हमें लाभ मिलेगा |.यदि समाज प्रसन्न नहीं होगा ,तो आप भी प्रसन्न नहीं हो पायेंगें .अतः आप वो कार्ज़ करें जिससे आपका भी कल्याण हो और समाज का भी कल्याण हो
>आगे कल < निवेदक= झा शास्त्री | मेरठ |

कोई टिप्पणी नहीं: