भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

गुरुवार, 23 सितंबर 2010

सीमंत संस्कार

                          "सीमंत संस्कार "
माँ के  गर्भ में  हमारे कितने संस्कार होते हैं प्रायः हम सभी नहीं जानते हैं ,और न हि हम जानने की कोशिश करते हैं ,परन्तु यह जो मंच  है , वहाँ  हम आपको  अपने [संस्कार,संस्कृति ] को  समझाने का प्रयास करेंगें  | "आप माने या न मने "  -जब जातक गर्भ में सात मास का होता है ,तो यह "सीमंत " संस्कार कराये जाते हैं | इससे जातक की आखें अति सुन्दर एवं हृष्ट पुष्ट और आने वाला ८ महिना  जो  अनिष्टकारी होता है, जिससे गर्भ की सुरक्षा परम आवश्यक होती है | अतः हम ये " सीमंत" संस्कार के द्वारा जातक की रक्षा के लिए पुष्य या पुनर्वसु  नक्षत्र में  करते हैं | चतुर्थ संस्कार का वर्णन हम काल करेंगें.|
भवदीय निवेदक -झा शास्त्री मीरुत|

1 टिप्पणी:

ज्योतिष सेवा सदन { पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री "}{मेरठ } ने कहा…

"सीमंत संस्कार "

माँ के गर्भ में हमारे कितने संस्कार होते हैं प्रायः हम सभी नहीं जानते हैं ,और न हि हम जानने की कोशिश करते हैं ,परन्तु यह जो मंच है , वहाँ हम आपको अपने [संस्कार,संस्कृति ] को समझाने का प्रयास करेंगें | "आप माने या न मने " -जब जातक गर्भ में सात मास का होता है ,तो यह "सीमंत " संस्कार कराये जाते हैं | इससे जातक की आखें अति सुन्दर एवं हृष्ट पुष्ट और आने वाला ८ महिना जो अनिष्टकारी होता है, जिससे गर्भ की सुरक्षा परम आवश्यक होती है | अतः हम ये " सीमंत" संस्कार के द्वारा जातक की रक्षा के लिए पुष्य या पुनर्वसु नक्षत्र में करते हैं | चतुर्थ संस्कार का वर्णन हम काल करेंगें.|

भवदीय निवेदक -झा शास्त्री मीरुत|