भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

सोमवार, 14 जनवरी 2013

" स्थिर +दूरदर्शी एवं निति निपुन होती है -मकर -राशि ={2013-विशेष }

  " स्थिर +दूरदर्शी एवं निति निपुन होती है  -मकर -राशि ={2013-विशेष }
------------2013--में समय के साथ चलना पड़ेगा ।भाग्य का परिवर्तन आपकी अथक कोशिश और मेहनत होगा ।संभव हो बड़ी यात्रा न करें ।साहित्य ,संगीत का आनंद मिलेगा ।नित नयेपन का का अहसास होगा ।राज -समाज में सम्मान के साथ -साथ प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी ।धन प्राप्ति का योग बनेगा ।स्थानान्तरण आपके हित में रहेगा ।पुराना विवाद समाप्त होगा -अथक कोशिश से ।वर्ष के पूर्व में असफलता और अंत में सफलता मिलेगी ।सोची -समझी योजना सफल होगी ।पूर्व की अपेक्षा आय विशेष होगी ।घर में नूतन मेहमान का आगमन से प्रसन्नता होगी ।दाम्पत्य सुख ,संतान से प्रसन्नता ,वाहन +संपत्ति के  विशेष योग हैं ।परिवार में क्लेश न करें ।धार्मिक अवसर के साथ -साथ मनोरजन की भी प्रति होगी ।साझे कारोबार से लाभ की आशा करें ।उधार में गया धन अथक परिश्रम से मिलेगा ।परीक्षा में सफलता मिलेगी ।नौकरी का योग है ।उद्योग से मिला जुला हित होगा ।परिवार में सरस माहौल से सम्पन्नता आयेगी ।भूमि -उद्योग एवं पशुओं के योग भी हैं ।साल के ग्रहचाल आपके लिए सुखद है ।गोचर ग्रहों के योग से भाग्य बदलेगा अर्थात उन्नति होगी ।अपने शत्रुओं से सावधान रहें अहित हो सकता है ।मन को शांत जरुर रखें --अफालता में देर भले ही हो जीत पक्की मिलेगी ।------नोट --शिक्षा +संतान से प्रसन्नता के लिए --ऊपर वाले और कर्म पर भरोसा रखें ।शत्रुतासे बचने के लिए -गुरु की उपासना करें ।कर्मक्षेत्र +पिता से मधुर सम्बन्ध बना रहे इसके लिए -मन स्थिर रखें ।
   {1}-गुरुवार को शाकाहारी भोजन और गाय की सेवा अवश्य करें ।
   {2}-कर्मक्षेत्र -के लिए --बुधवार को मछलियों को भोजन कराना हित में होगा ।---काला वस्त्र धारण करें ,नीलम या नीली परखकर धारण करें ---देवी की उपासना करें ।
निवेदक ---ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }
            ज्योतिष जानकारी हेतु --09897701636-----!!

कोई टिप्पणी नहीं: