भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

मंगलवार, 15 जनवरी 2013

"निर्माण एवं प्रणेता होती है -{कुम्भ -राशि -2013=विशेष }

------2013 साल में रोजमर्रा के कामों में उन्नति होगी ।आपकी लक्ष्मी और सम्मान से नाखुश रहेंगें सगे सम्बन्धी ।भूमि -वाहनादि का लेन -देन फायदे में रहेगा ।मंगलोत्सव मिलन होगा ।शादी की बात से प्रसन्नता मिलेगी ।साल में कटुता -विवाद के बाद प्रेम का आहसास होगा ।स्वास्थ के लिए संयमित रहें अन्यथा हानि होगी ।भविष्य में रचनात्मक कायों में सफलता मिलेगी ।देश -विदेशों से सुखद समाचार मिलेगा ।घर -परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा ।अनावश्यक व्यय से बचें ।समाज और कार्य क्षेत्र में मान सम्मान बढेगा ।दूर या समीप की यात्रा होगी जो सुखद रहेगी ।पुराने -रोग और ऋण से छुटकारा मिलेगा ।नये कार्यों में पूंजी का निवेश कम करें ।धार्मिक -सामाजिक कार्यकरने का अवसर मिलेगा ।ज्ञान अर्जन अर्थात  शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा ।दोस्ती में नई उम्मीद की आशा जागेगी ।कर्म क्षेत्र एवं उद्योग में सफलता मिलेगी ।अधुरा काम पूरा होगा ।ग्रहचाल की अनुकूलता से लाभ मिलेगा ।कोई गुमराह कर सकता है -अतः सावधान रहें ।समय के साथ चलें उचित रहेगा ।सही दिशा -निर्देश से ही लाभ होगा ।प्रसन्नता के मध्य दुःख भी झेलना पड़ेगा ।अनपेक्षित आवागमन से कष्ट भी मिलेगा ।आलस्य और प्रमाद से अवनति होगी ।इस वर्ष आशा निराशा का बराबर योग है ।कारोबार में प्रत्येक कार्य सोच बिचारकर ही करें ।उलझन का निबारण हो जायेगा ।
----नव वर्ष मंगलमय हो ?----{1}-नीलम या नीली अपनी सक्षमता के अनुसार धारण कर सकते हैं ।काला रंग अवश्य ग्रहण करें शनिवार को ।साधना देवी की करें -या इष्ट की ।दान -घट या जलपात्र का भर कर करें शनिवार को उचित रहेगा ।
-------भवदीय ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "}किशनपुरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश ।ज्योतिष अनुभव हेतु ---09897701636+09358885616---!!

कोई टिप्पणी नहीं: