---------वर्ष -2013 में --बनते -बिगड़ते परिवेश में नये रास्ते मिलेंगें ।दोस्त आपका मन चाहा मदद करेंगें ।आलस्य और प्रमाद से बचें ।अभिभावक तथा अधिकारीयों की हाँ में हाँ मिलाने में हित होगा ।सामजिक और राजनितिक क्षेत्र में दबदबा बना रहेगा ।धन प्राप्ति का नया मार्ग मिलेगा ।दोस्त ,सगे सम्बन्धियों से प्रेम बढेगा ।देश -विदेश की सुखद यात्रा होगी ।चल -अचल संपत्ति का विशेष योग है ।मंगलोत्सव से सालभर प्रसन्नता रहेगी ।रचनात्मक कार्यों में रुझान बढेगा ।दिया हुआ सामान या धन देर से जरुर मिलेगा ।समय के साथ कार्य उचित रहेगा करना ।अनजान लोगों से दोस्ती न करें अहित होगा ।पशु ,वाहन ,वाहन ,भवन इत्यादि का विस्तार होगा ।पुराना विवाद को समयानुसार सुलझा लें ।अनावश्यक परिचर्चा से बचें ।भौतिक सुखोपभोग की वस्तु खरीदेंगें ।अतीत के सन्दर्भ में अनुसंधान से लाभ होगा ।स्वास्थ के साथ समझौता न करें अहित होगा ।खरीद -फ़रोख्त के कारोबार में लाभ होगा ।घर में मेहमान के आगमन से नई ख़ुशी मिलेगी ।संतान सुख की प्राप्ति होगी ।राजकीय सहयोग अपर्याप्त रहेगा ।लम्बी लाभकारी योजना में धन का व्यय होगा ।साझीदार कुछ गड़बड़ी करेंगें ।घर -परिवार में लगे रहेंगें सालभर ---नव वर्ष मंगलमय हो ?"
नोट ------धन ,स्वास्थ ,सम्पत्ति ,माता ,सही रहे सके लिए -----{1}पुखराज या सुनहला स्वर्ण में धारण करें --धनाभाव हो तो -----स्वर्ण ,रजत और ताम्र का छल्ला पुष्य नक्षत्र में अनामिका या तर्जनी अंगुली में धारण करें ।गुरूवार को सात्विक भोजन करें ।गुरूवार को ईष्ट पुष्प का इष्ट पर अर्पण से भी लाभ हो सकता है ।
--------आपका ---ज्योतिष सेवा सदन --कार्यालय -कृष्णपुरी धर्मशाला मंदिर देहली गेट मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत ।संपर्क-09897701636+09358885616----पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "--ज्योतिष आजीवन जानकारी केवल -500 में प्राप्त करें ।
नोट ------धन ,स्वास्थ ,सम्पत्ति ,माता ,सही रहे सके लिए -----{1}पुखराज या सुनहला स्वर्ण में धारण करें --धनाभाव हो तो -----स्वर्ण ,रजत और ताम्र का छल्ला पुष्य नक्षत्र में अनामिका या तर्जनी अंगुली में धारण करें ।गुरूवार को सात्विक भोजन करें ।गुरूवार को ईष्ट पुष्प का इष्ट पर अर्पण से भी लाभ हो सकता है ।
--------आपका ---ज्योतिष सेवा सदन --कार्यालय -कृष्णपुरी धर्मशाला मंदिर देहली गेट मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत ।संपर्क-09897701636+09358885616----पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "--ज्योतिष आजीवन जानकारी केवल -500 में प्राप्त करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें