भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

सोमवार, 10 जनवरी 2011

"आय की जानकारी "कुंडली " एकादश भाव से !"

"आय की जानकारी "कुंडली " एकादश भाव से !"
प्राचीन काल में -आय की चिंता अभिभावक को विशेष होती थी ! सम्प्रति [इस समय ] आय की चिंता जातक को विशेष होती है ,और होनी भी चाहिए ,जब हम ज्योतिष की कुंडली के एकादश भाव का चिंतन करते हैं ,तो हमें आय के साधन एवं कितनी होगी आमदनी की जानकारी मिलती है | यूं तो =कुंडली के द्वितीय भाव से भी धन की 
जानकारी मिलती है ,किन्तु =अर्थागमोनित्य- अर्थात आपके पास धन भले ही कितना ही क्यों न हो किन्तु
 जो धन नित्य प्राप्त होता है उस धन में सुख मिलता है न कि स्थायी धन से | आपके पास चाहे कुंडली हो या न हो -यदि ,मेष या वृश्चिक आपकी राशि है तो २८ साल में भाग्योदय होगा-व्यवसाय आप ,लकड़ी ,तकनीकी ,शिक्षा ,भूमि ,अग्नि संबधी ,एवं सेना क्षेत्र में विशेष लाभ पा सकते हैं ||-वृष या तुला राशि आपकी हो तो धन आएगा किन्तु तुलनात्मक भाव से-विशेष प्रगति २६ साल से होगी ||-व्यवसाय आप -कूटनीति ,उद्योग ,सफेद चीज ,न्याय विभाग , तकनीकी की खोज एवं कला के क्षेत्र में आप विशेष सफल हो सकते हैं || कर्क या सिह राशि हो -तो भाग्योदय २४ साल के उपरांत होगा ||व्यवसाय आप -राजनीति ,,अन्वेषण ,ओषधीय ,काष्ठ ,एवं स्वतंत्र क्षेत्र में आप सफल हो सकते हैं ||-मिथुन या कन्या राशि आपकी है तो -भाग्योदय -३० साल के उपरान्त विशष होगा ||-व्यवसाय आप -तकनीकी ,कला ,संगीत ,व्यापर ,सोंदर्य प्रसाधन ,सामूहिक कार्ज़ ,तथा युगल जोड़ी से व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष सफल हो सकते हैं ||-मकर या कुम्भ आपकी राशि हो तो भाग्योदय -३२ साल उपरांत विशेष होगा ||-व्यसाय आप -लोह ,कोयला ,तेल ,तकनीकी ,शेयर मार्केट ,स्वर्ण ,उद्योग ,चमड़ा विज्ञान के क्षेत्र में विशेष सफल होगें || -धनु या मीन राशि आपकी है-तो आप भाग्योदय -२२ एल के वाद शुरू होगा || व्यवसाय आप -शिक्षा ,तकनीकी ,घी ,नेता , मंत्री , पिली वस्तु के उद्योग में विशेष सफल हो सकते हैं ||
भाव -कभी -कभी  कुछ दोष  के कारण हम किसी भी कार्ज़ में सफल नहीं हो पाते हैं ,और कभी हमें अनायास ही सफलता भी मिल जाती है  ,इसके लिये हमें "कुंडली "का अबलोकन जरुर करना पड़ता है ||
 भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ ऑनलाइन  जीमेल ,ऑरकुट ,फसबूक ,ज्रोपिया ,हि५ , पर  विशेष सेवा आप संपर्क सूत्र से भी प्राप्त कर सकते हैं -०९८९७७०१६३६.०९३५८८८५६१६.  

कोई टिप्पणी नहीं: