"वृष [राशि]-का स्वभाव और प्रभाव ?"
मित्रप्रवर ,[राम -राम] नमस्कार |
वृष राशि के जितने भी जातक होंगें ,चाहे उनकी कुंडली हो या न हो ,किन्तु यदि उनकी राशि वृष है तो -स्वभाव और प्रभाव भी यथावत होंगें | आप चाहें तो परखकर देख लें ?
ज्योतिषशास्त्र में वृष राशि का स्थान मुख में है | मुख से अभिप्राय -जिह्वा ,कपोल ,गला एवं गर्दन से भी है |शारीर के इन भागों में इसका प्रभाव पड़ता है |इसकी अवस्था तरुण है |रंग गौरवर्ण ,पृथ्वी तत्व वाली है | इस राशि के जातकों का मन शांत ,सुकोमल और स्वभाव सरल एवं मधुर होते हैं |काव्य की अनुभूतियाँ और भावनाएं ह्रदय में दबी सी रहती हैं | कलावंत की कला कंठ से फूटती रहती है |
वृष राशि वाला व्यक्ति गायक और कुशल वादक होता है |यह राशि रात्रि में बलवान होती है,शरीर लम्बा होता है | जाति ब्राहमण है |सम है ,धर्म का द्योतक है |इस राशि का व्यक्ति आज्ञापालक होता है ,और धार्मिक भाव का समर्थक भी होता है |सेवा सुश्रूषा करने में अभिरुचि होती है ,एवं ललित कलाओं का पारखी भी होता है|इसकी स्थिति विषुवत रेखा से २०.०पर मानी गयी है|
भाव -इसकी दिशा पूर्व है |यह कृतिका के तीन चरण ,रोहिणी एवं मृगशिरा के दो चरण अपने अन्दर निहित रखती है |क्योंकि यह राशि -रोहिणी नक्षत्र पर आधृत है |इस कारन इसका अनुचारी -धनवान ,उपकार को मानने वाला ,बुद्धिमान ,राजा से मान्य,प्रिय बोलने वाला ,सत्यवक्ता और सुन्दर रूप वाला होता है ||
निवेदक "झा शास्त्री" मेरठ [उत्तर प्रदेश ] [हम सभी राशियों की जानकारी क्रम से प्रसारित करेंगें ]
निःशुल्क ज्योतिष सेवा ऑनलाइन रात्रि ८ से९ मित्रता से प्राप्त करें |
संपर्क सूत्र -09897701636
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें