भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

रविवार, 12 अगस्त 2012

" अशुभ योग { क्रकच,दग्ध ,यमघंट,मृत्यु ,हुतासन }में में क्या न करें ?

" अशुभ योग { क्रकच,दग्ध ,यमघंट,मृत्यु ,हुतासन }में में क्या न करें ?  
----कोई भी शुभ काम करना हो क्रकच आदि अशुभ योगों के समय को छोड़कर उसे प्रारम्भ करें।शास्त्र कहते हैं -इन योगों में प्रारम्भ किया गया कार्य या तो सफल होता ही नहीं ,या फिर उस कार्य में भारी विघ्न -बाधाएं उपस्थित होंगीं ।लेकिन सर्वार्थ सिद्धि आदि योगों के समय में यदि क्रकच आदि में से से कोई योग आ पड़े तो उस समय को शुभ कार्य के लिए निषिद्ध नहीं समझें ।
--क्योंकि शुभ योगों के प्रभाव के कारण अशुभ योग अपना कुफल देने में लगभग असमर्थ हो जाते हैं ।
-----"झा शास्त्री" {मेरठ } 
     -संपर्कसूत्र-9897701636-9358885616

कोई टिप्पणी नहीं: