भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

"काल सर्प दोष के लक्षण और निदान !"

            "काल सर्प दोष के लक्षण और निदान !"
"ज्योतिष गणित की कुंडली में जब काल सर्प दोष से युक्त जातक होता है -तो जिन भावों में राहू और केतु विराजमान होते हैं प्रायः पडेशानी भी उसी प्रकार की होती है ||
[१]-लग्न अर्थात प्रथमभाव,धन अर्थात द्वितीय भाव -में यदि राहू और केतु हो ,एवं  काल सर्प दोष भी हो तो -जातक को -मन,धन,पतनी ,एवं स्वास्थ तथा व्यवहार के क्षेत्र में पडेशानी रहती है ||निदान -पित्री गायत्री के जाप एवं काल सर्प दोष के समाधान के उपरांत ही इन बातों से शांति मिलती है ||
[२]-पराक्रम अर्थात तृतीय भाव ,माता अर्थात चतुर्थ भाव -में यदि काल सर्पदोष हो तो -भाई बंधुओं ,माता ,सास,संपत्ति ,वाहन इत्यादि से कष्ट होता है ||-निदान -पितृ गायत्री के साथ -नंदी श्राध ,एवं काल सर्प दोष के निदान के उपरांत ही शांति मिलती है ||
[३]-संतान -अर्थात पंचम भाव,भार्या अर्थत सप्तम भाव ,आयू अर्थात अष्टम भाव-में यदि कालसर्प दोष हो-तो शिक्षा में बाधा ,संतान ,उन्नति ,दाम्पत्य सुख ,स्वास्थ की पीड़ा रहती है -निदान -महामृत्यंजय जाप ,के साथ  -साथ कालसर्प दोष का उपचार करना चाहिए ,तभी इन सभी बातों से राहत मिलती है ||
[४]-रोग अर्थात षष्ठ भाव , भाग्य अर्थात नवम भाव ,द्वादश भाव में यदि काल सर्प दोष हो तो -शत्रुता ,रोग ,भाग्य ,एवं खर्च तथा प्रगति में सदा बाधा रहती है ||निदान -५लाख  ब्रह्म गायत्री के जाप,नंदी श्राध ,तर्पण ,मार्जन के साथ -साथ कालसर्प दोष का निदान करने से ही शांति मिलती है ||
[५] कर्मक्षेत्र -अर्थात -दशम भाव ,आय अर्थात एकादश भाव में यदि काल सर्प दोष हो तो -पिता ,कर्मक्षेत्र ,आमदनी ,के क्षेत्र में दिक्कत होती है निदान -अहू के ७२ हजार जाप केतु के २८ हजार जाप तुला दान के साथ -साथ कालसर्प दोष  का उपाय करने के उपरांत  ही इन बातों से शांति मिलती है ||
भाव -मित्र बन्धु -कर्मकांड वैदेकप्र्क्रिया के अनकूल कराने से ही निदान होता है परन्तु -आज कल हम लोग तोल मोल का भाव करते हैं-सरल और छोटा उपाय करने के पक्ष में रहते हैं जो हमें सही फल प्रदान नहीं करते  हैं,यदि हम सपरिवार मिलकर कोई यग्य करें ,तो भार भी कम और फल भी सम्पूर्ण मिलेगा ||
भवदीय निवेदक "झा शास्त्री मेरठ [उ ० प ० ]
निःशुल्क "ज्योतिष "सेवा रात्रि ८ स ९ में आमने सामने प्राप्त क्र सकते हैं ||विशेष परिस्थिति में आप फ़ोन का भी सहारा ले सकते हैं ||         

कोई टिप्पणी नहीं: