भवदीय निवेदक "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

"झा शास्त्री "मेरठ {उत्तर प्रदेश }

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

"श्री संवत =2070अर्थात -2013+2014 का सौर जगत विचार ?"

-----13 अप्रैल 2013 चैत्र शुक्ल तृतीया शनिवार की रात्रि में 1बजकर 29 मिनट पर भगवान सूर्य अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगें ।अतः सौर वर्ष की शुरुआत मकर लग्न से होगी ।तत्कालीन कुंडली में  संसार का नायक सूर्य केतु से पीड़ित एवं शनि से दृष्ट और मंगल ,शुक्र के साथ विकल स्थिति में हैं ।वर्ष लग्न मकर बलवान है ।अंतर्राष्ट्रीयजगत कुंडली के केंद्र में बनने वाला मलेच्छ योग और पापग्रहों के प्रभाव से धरातल पर कहीं न कहीं युद्ध अवश्य होगा ।विश्व शांति के सन्दर्भ में होने वाले सभी कोशिश निरर्थक होगी।युद्ध के इच्छुक देश अथवा आतंकवादी संगठन विश्व विनाश की भरपूर कोशिश करेंगें ।
         जैसे ---"पाप बुद्धिरता लोकाः भवन्ति कार्तिके सदा ।देवता नैव मन्यन्ते राज्यं च तस्करैर्हतम ।।
अर्थात ----कार्तिक नाम के साल में विशेषतः लोग पापाचार ,दुराचार में लिप्त रहते हैं ।आतंकी उत्पात से त्रस्त ,दुखी होते है ।तस्कर ,चोर ,उच्चके ,लफंगे ,घोटालेबाज ,निरंकुश घूमते-फिरते मौजमस्ती करते हैं ।न कोई देवधर्म को मानता है ,न कोई राजतन्त्र से भय रखता है ,न पुलिस एवं कानून के दबाब में रहता है ।अर्थात चारो ओर मनमर्जी का खुला नाटक होता रहता है ।।
   ----निवेदक --ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "}मेरठ उत्तर प्रदेश -भारत ।
एकबार निःशुल्क ज्योतिष सलाह सभी मित्रों को मिलेगी --09897701636+09358885616---! 

सोमवार, 4 फ़रवरी 2013

"आंधी -तूफान ,वर्षा ,रोगोत्पात ,राजनैतिक एवं सामाजिक हालात =2013?"

   "आंधी -तूफान ,वर्षा ,रोगोत्पात ,राजनैतिक एवं सामाजिक हालात =2013?"
-------दिनांक 11अप्रैल 2013 से शुरू संवत -2070 के प्रारम्भ में मई तक बनने वाला चार -पांच ग्रह संयोग राजनैतिक -सामाजिक -प्राकृतिक महोत्पात का कारण बनेगा ।पृथ्वी पर कहीं रक्त की धारा वहेगी ,तो कहीं विशेष वर्षा होगी तो कहीं भयंकर सूखा होगा तो कहीं बेतहासा गर्मी पड़ने से बेहाल जीव भागते फिरेंगें ---"एक राशौ यदा यान्ति चत्वारः पञ्च खेचराः ।प्लाव्यन्ति महीं सर्वा रुधिरेण जलेन वा ।।-----साथ ही मई से बनने वाला विरोधी ग्रहों का राशि संयोग सामाजिक -धार्मिक दंगे को निमंत्रण देगा ---{"गुरु शुक्रो यदैकस्थो नर युद्धं तदा भवेत् ।अकाले वा भवेदवृष्टिजगत्यां नात्र संशयः ।।}-अर्थात -दंगे -फसाद ,राजनैतिक उत्पात ,प्राकृतिक आपदा के योग बनेंगे ,तब तो मंहगाई उत्तरोत्तर बढ़ेगी इससे जनता में त्राहि -त्राहि मचेगी ।तभी सरकार की ओर से राहत कार्यों को बढ़ावा देगी ।-अप्रैल -मई में रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ेगी बिजली ,पानी की कमी भी खलेगी ।तारीख -22,30अप्रैल 12,22,25,30मई के समीप आंधी -तूफान के साथ जहाँ -तहाँ बूंदा -बांदी होने से राहत मिलेगी ।मई के उत्तरार्ध ,पूरा -जून और जुलाई के प्रथम सप्ताह तक अन्तरिक्ष में गुरु अतिचारी तो शनि वक्री गमन करेगा ,तब तो अंतर्राष्ट्रीय जगत में तहलका मचवायेगा ----{"अतिचारी गते जीवे वक्री भूते शनैश्वरे ।हा !हा !भूतं जगत्सर्वं रुण्डमाला महीतले ।।-}---अमेरिका आदि देश तथा खाड़ी के देश त्रस्त रहेंगें ।युद्धोत्पाति भयान्तक से हा हाकार मचेगा ।किन्हीं देशों में रक्त की धारा वहेगी ।प्रजाजन दुखी होंगें ।शांति के सभी प्रयास निष्फल होंगें ।------जून -जुलाई 15 तक भयानक गर्मी पड़ेगी ।शनि के वक्रत्व काल में यातायात से सम्बंधित दुर्घटनाएँ बहुत होंगीं ।सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ता है ।सक्रीय आंतंकवादी प्रबल होती है ।
----{"दिन नाथेंदु गुरुवः यदैकत्र समश्रता ।रक्तेन पूरिता पृथ्वी छत्र भंगस्त्दा भवेत् "}।।---उत्तर दिशा में भारी भय होगा ।प्रजा नित नये क्लेशों का सामना करने के लिए विवश होगी ।मंहगाई बढ़ेगी ।कहीं प्राकृतिक आपदा जानलेवा सिद्ध होगा ।।
    -----नोट 2012 में भले ही पृथ्वी नष्ट नहीं हुई किन्तु अभी कुछ समय तक योग अनुकूल नहीं चलेगा ?
---भवदीय ---ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत }
    एकबार निःशुल्क जोतिष सलाह कोई भी ले सकते हैं फेसबुक पर दोस्त बनकर ---9897701636+9358885616 

रविवार, 27 जनवरी 2013

"देश -विदेश पाक्षिक ज्योतिष विचार -28/01/से 10/02/2013-तक ?"

-------"सोमस्य पांचवारास्यु यत्र मासे भवन्ति हि ।
             धन -धान्य समृद्धि स्यात सुखं भवति सर्वदा ।।---------इस मास में पांच सोमवार होने के कारण --खेती में पैदावार ,कल-कारखानों में उत्पादन अधिक होने से सौख्य -समृद्धि बढ़ेगी ।लोग सुख और शांति का अनुभव करेंगें ।मकर राशि का शुक्र फसलों को हानि करेगा ।तभी मंहगाई बढ़ेगी -----"मकरे च यदा शुक्रः सर्वसस्य विनाशकृत ।जायते तत्र महार्घाणि नात्र कार्या विचारणा "।।-----भाव सभी को विचार कर काम करना चाहिए ।अपना स्वार्थ से परे देश हित में सोचना चाहिए ।सत्तारूढ़ दल में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है ।बड़े ग्रहों के नव पंचम योग आंतरिक युद्ध -उत्पात का संकेत करते हैं ।।
----तेजी मंदी विचार ----ग्रहों के अनुसार प्रतिदिन भाव नीचे -ऊँचे होते रहेंगें ।फल ,फूल ,मेवा ,चना ,चाय ,काफी ,मादकद्रव्य ,ऊनीवस्त्र,रुई ,मूंगफली ,तिल ,सोयाबीन ,सूरजमुखी ,सभी प्रकार की दालें ,चावल के भावों में बढ़ोत्तरी होगी ।सट्टा ,सर्राफा ,शेयर बाजार ,का रुख अनिश्चित रहेगा ।
   --आकाश लक्षण ------पाताल स्वर्ग की नाड़ी वेध होने के कारण -भूकंप ,दिग्दाह ,आंधी -तूफान की आशंका बनेगी ।भारी मेघ गर्जन .विदुत्पात ,हलकी वर्षा होगी ।हिमपात ,धुंध छा जाने से यातायात में बाधा पड़ेगी ।यान -खान रेलादि असंभावि कुघटना घाट सकती है ।।
             माघ मास जो परै न सीत ।मंहगा नाज जानियो मीत ।
                   माघे पूस बहै पुरवाई ।तब सरसों कै माहु खाई ।।------नोट --माघ में शीत पड़ना श्रेष्ठ होता है ।पुरवाई हवा चलती है ,तब तो माहू नामक कीड़ा सरसों की खेती में क्षति करता है ।
     प्रेषकः --पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री {मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत }
   ज्योतिष परामर्श हेतु ---9897701636+9358885616------!!

बुधवार, 16 जनवरी 2013

"ज्ञान प्रदाता ,अविष्कार कर्ता होती है -मीन -राशि {-2013=विशेष ]"

---------वर्ष -2013 में --बनते -बिगड़ते परिवेश में नये रास्ते मिलेंगें ।दोस्त आपका मन चाहा मदद करेंगें ।आलस्य और प्रमाद से बचें ।अभिभावक तथा अधिकारीयों की हाँ में हाँ मिलाने में हित होगा ।सामजिक और राजनितिक क्षेत्र में दबदबा बना रहेगा ।धन प्राप्ति का नया मार्ग मिलेगा ।दोस्त ,सगे सम्बन्धियों से प्रेम बढेगा ।देश -विदेश की सुखद यात्रा होगी ।चल -अचल संपत्ति का विशेष योग है ।मंगलोत्सव से सालभर प्रसन्नता रहेगी ।रचनात्मक कार्यों में रुझान बढेगा ।दिया हुआ सामान या धन देर से जरुर मिलेगा ।समय के साथ कार्य उचित रहेगा करना ।अनजान लोगों से दोस्ती न करें अहित होगा ।पशु ,वाहन ,वाहन ,भवन इत्यादि का विस्तार होगा ।पुराना विवाद को समयानुसार सुलझा लें ।अनावश्यक परिचर्चा से बचें ।भौतिक सुखोपभोग की वस्तु खरीदेंगें ।अतीत के सन्दर्भ में अनुसंधान से लाभ होगा ।स्वास्थ के साथ समझौता न करें अहित होगा ।खरीद -फ़रोख्त के कारोबार में लाभ होगा ।घर में मेहमान के आगमन से नई ख़ुशी मिलेगी ।संतान सुख की प्राप्ति होगी ।राजकीय सहयोग अपर्याप्त रहेगा ।लम्बी लाभकारी योजना में धन का व्यय होगा ।साझीदार कुछ गड़बड़ी करेंगें ।घर -परिवार में लगे रहेंगें सालभर ---नव वर्ष मंगलमय हो ?"
   नोट ------धन ,स्वास्थ ,सम्पत्ति ,माता ,सही रहे सके लिए -----{1}पुखराज या सुनहला स्वर्ण में धारण करें --धनाभाव हो तो -----स्वर्ण ,रजत और ताम्र का छल्ला पुष्य नक्षत्र में अनामिका या तर्जनी अंगुली में धारण करें ।गुरूवार  को सात्विक भोजन करें ।गुरूवार को ईष्ट पुष्प का इष्ट पर अर्पण से भी लाभ हो सकता है ।
     --------आपका ---ज्योतिष सेवा सदन --कार्यालय -कृष्णपुरी धर्मशाला मंदिर देहली गेट मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत ।संपर्क-09897701636+09358885616----पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "--ज्योतिष आजीवन जानकारी केवल -500 में प्राप्त करें ।

मंगलवार, 15 जनवरी 2013

"निर्माण एवं प्रणेता होती है -{कुम्भ -राशि -2013=विशेष }

------2013 साल में रोजमर्रा के कामों में उन्नति होगी ।आपकी लक्ष्मी और सम्मान से नाखुश रहेंगें सगे सम्बन्धी ।भूमि -वाहनादि का लेन -देन फायदे में रहेगा ।मंगलोत्सव मिलन होगा ।शादी की बात से प्रसन्नता मिलेगी ।साल में कटुता -विवाद के बाद प्रेम का आहसास होगा ।स्वास्थ के लिए संयमित रहें अन्यथा हानि होगी ।भविष्य में रचनात्मक कायों में सफलता मिलेगी ।देश -विदेशों से सुखद समाचार मिलेगा ।घर -परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा ।अनावश्यक व्यय से बचें ।समाज और कार्य क्षेत्र में मान सम्मान बढेगा ।दूर या समीप की यात्रा होगी जो सुखद रहेगी ।पुराने -रोग और ऋण से छुटकारा मिलेगा ।नये कार्यों में पूंजी का निवेश कम करें ।धार्मिक -सामाजिक कार्यकरने का अवसर मिलेगा ।ज्ञान अर्जन अर्थात  शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा ।दोस्ती में नई उम्मीद की आशा जागेगी ।कर्म क्षेत्र एवं उद्योग में सफलता मिलेगी ।अधुरा काम पूरा होगा ।ग्रहचाल की अनुकूलता से लाभ मिलेगा ।कोई गुमराह कर सकता है -अतः सावधान रहें ।समय के साथ चलें उचित रहेगा ।सही दिशा -निर्देश से ही लाभ होगा ।प्रसन्नता के मध्य दुःख भी झेलना पड़ेगा ।अनपेक्षित आवागमन से कष्ट भी मिलेगा ।आलस्य और प्रमाद से अवनति होगी ।इस वर्ष आशा निराशा का बराबर योग है ।कारोबार में प्रत्येक कार्य सोच बिचारकर ही करें ।उलझन का निबारण हो जायेगा ।
----नव वर्ष मंगलमय हो ?----{1}-नीलम या नीली अपनी सक्षमता के अनुसार धारण कर सकते हैं ।काला रंग अवश्य ग्रहण करें शनिवार को ।साधना देवी की करें -या इष्ट की ।दान -घट या जलपात्र का भर कर करें शनिवार को उचित रहेगा ।
-------भवदीय ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "}किशनपुरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश ।ज्योतिष अनुभव हेतु ---09897701636+09358885616---!!

सोमवार, 14 जनवरी 2013

" स्थिर +दूरदर्शी एवं निति निपुन होती है -मकर -राशि ={2013-विशेष }

  " स्थिर +दूरदर्शी एवं निति निपुन होती है  -मकर -राशि ={2013-विशेष }
------------2013--में समय के साथ चलना पड़ेगा ।भाग्य का परिवर्तन आपकी अथक कोशिश और मेहनत होगा ।संभव हो बड़ी यात्रा न करें ।साहित्य ,संगीत का आनंद मिलेगा ।नित नयेपन का का अहसास होगा ।राज -समाज में सम्मान के साथ -साथ प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी ।धन प्राप्ति का योग बनेगा ।स्थानान्तरण आपके हित में रहेगा ।पुराना विवाद समाप्त होगा -अथक कोशिश से ।वर्ष के पूर्व में असफलता और अंत में सफलता मिलेगी ।सोची -समझी योजना सफल होगी ।पूर्व की अपेक्षा आय विशेष होगी ।घर में नूतन मेहमान का आगमन से प्रसन्नता होगी ।दाम्पत्य सुख ,संतान से प्रसन्नता ,वाहन +संपत्ति के  विशेष योग हैं ।परिवार में क्लेश न करें ।धार्मिक अवसर के साथ -साथ मनोरजन की भी प्रति होगी ।साझे कारोबार से लाभ की आशा करें ।उधार में गया धन अथक परिश्रम से मिलेगा ।परीक्षा में सफलता मिलेगी ।नौकरी का योग है ।उद्योग से मिला जुला हित होगा ।परिवार में सरस माहौल से सम्पन्नता आयेगी ।भूमि -उद्योग एवं पशुओं के योग भी हैं ।साल के ग्रहचाल आपके लिए सुखद है ।गोचर ग्रहों के योग से भाग्य बदलेगा अर्थात उन्नति होगी ।अपने शत्रुओं से सावधान रहें अहित हो सकता है ।मन को शांत जरुर रखें --अफालता में देर भले ही हो जीत पक्की मिलेगी ।------नोट --शिक्षा +संतान से प्रसन्नता के लिए --ऊपर वाले और कर्म पर भरोसा रखें ।शत्रुतासे बचने के लिए -गुरु की उपासना करें ।कर्मक्षेत्र +पिता से मधुर सम्बन्ध बना रहे इसके लिए -मन स्थिर रखें ।
   {1}-गुरुवार को शाकाहारी भोजन और गाय की सेवा अवश्य करें ।
   {2}-कर्मक्षेत्र -के लिए --बुधवार को मछलियों को भोजन कराना हित में होगा ।---काला वस्त्र धारण करें ,नीलम या नीली परखकर धारण करें ---देवी की उपासना करें ।
निवेदक ---ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }
            ज्योतिष जानकारी हेतु --09897701636-----!!

रविवार, 13 जनवरी 2013

"दया +धर्म और विवेकवान होती है -धनु -राशि -{2013-विशेष }

  -----2013-में बनते -बिगड़ते परिवेश में नया कुछ करने को मिलेगा ।साथी ,अधिकारी आपके रास्ते में परेशानी खड़ी करेंगें ।अनावश्यक व्यय भार से बचे रहें ।समय के अंतराल में इच्छित सहयोग मिलने से मन खुश रहेगा ।घर -गृहस्थी का भार उठाने में सक्षम हो जायेंगें ।लम्बी योजना में धन सोचकर लगायें ।अपने कुटुंब -परिवार वालों से सहयोग मिलेगा ।धन प्रप्ति का नया मार्ग मिलेगा ।दोस्तों के साथ देश -विदेश या धार्मिक यात्रा होगी जो मन को आनंद प्रदान करेगी ।परिवार में नई ख़ुशी मिलेगी ।स्वास्थ के प्रति ध्यान दें ।पूर्व की अपेक्षा आमदनी बढ़ेगी ।दोस्ती में सौदा अच्छा पटेगा ।नया कुछ करने से राजनितिक और सामाजिक रिश्तों में सुधार होगा ।संपर्कों से फायदा उठाने में आप सक्षम होंगें ।शत्रु षड्यंत्र से हानि होगी ।भूमि -वाहन आदि का लेन -देन हित में रहेगा ।साझे कारोबार का योग बनेगा ।गृह खर्च में वृद्धि होगी ।मेहनत से सफलता मिलेगी ।देश -विदेशों से सुखद समाचार अथवा लाभ का योग बनेगा ।ग्रह की अनुकूलता से भौतिक समृद्धि बढ़ेगी ।पदोन्नति होगी ।बछो से प्रसन्नता मिलेगी ।घर -परिवार में ख़ुशी का समय आयेगा ।अतिथियों का आवागमन से सुख मिलेगा ।समाज सेवा एवं धार्मिक कार्य करेंगें ।शिक्षा से सफालता मिलेगी ।।
 -नोट -----शिक्षा ,संतान और अत्यधिक आय हो इसके लिए --पुखराज या सुनहला अथवा धन के आभाव में माता ,पिता या गुरुजनों का नित्य आशीर्वाद हितकर रहेगा ।-पीत वस्त्र श्री खंड का चन्दन का उपयोग भी कर सकते हैं ।-शिक्षा सम्बंधित वस्तुओं का अर्पण शिक्षार्थी को करें -जैसे -लेखनी ,पुस्तिका ।।
   -----भवदीय -ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री"{मेरठ -भारत }
               ज्योतिष जानकारी हेतु -09897701636+09358885616

शनिवार, 12 जनवरी 2013

"रक्षा में निपुण और आत्मबल की धनि -वृश्चिक-राशि -{2013-विशेष }

"रक्षा में निपुण और आत्मबल की धनि -वृश्चिक-राशि -{2013-विशेष }
-----इस वर्ष -अचानक धन लाभ मिलने की ख़ुशी मिलेगी ।बदलाव की प्रतिक्रिया आपके अनुकूल रहेगी ।राजनैतिक -सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी ।बनते -बिगड़ते परिवेश में नये आयाम मिलेंगें ।दोस्त से मदद मिल सकती है ।कार्य क्षेत्र में नया संपर्क फायदा देगा ।प्रतियोगिता परिणाम आपके अनुकूल रहेगा ।राज -समाज में सम्मान की उपलब्धि मन को खुश करेगी ।अनपेक्षित आगंतुकों से क्षोभ उत्पन्न होगा ।दूर -समीप की यात्रा होगी ।देश -विदेशों से सुखद समाचार मिलेगा ।पुराने परिचित से मिलन सुखद रहेगा ।क़ानूनी विवाद ले देकर सुलझ जायेगा ।इष्ट मित्रों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा ।खरीद -फरोख्त के कारोबार में तरक्की होगी ।उधार गई वस्तु मिल जायेगी ।स्वास्थ  के प्रति सजग रहें ।नये काम में उलझना होगा ।शिक्षा के लिए अतिरिक्त धन व्यय करना पड़ेगा ।दोस्तों से अंतर विरोध न करें ।इच्छित भूमि ,वाहनादि का लेन देन फायदे में रहेगा ।अधिकारी से सावधान रहें ।श्री वृद्धि से शत्रुता होगी ।कार्य क्षेत्र में नया समझौता लाभदायक रहेगा ।साथी पदोन्नति में सहायक होगा ।साहित्य .संगीत एवं ललित कलाओं के क्षेत्र में रूचि जागेगी ।सुखोपभोग में वृद्धि होगी ।पुरानी निराशा आशा में बदलेगी ।इस वर्ष आनंद की अनुभूति होगी ।दाम्पत्य जीवन में क्लेश न करें ।------नोट -खर्च से बचें ,शत्रुता न करें ,
{1}---मूंगा ,मोती  रत्न के साथ धारण उचित रहेगा । मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करें,किसी भी इष्ट की आराधना मंगलवार को करने से -लक्ष की प्राप्ति होगी ।
      --भवदीय -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {मेरठ -भारत }
           ज्योतिष जानकारी हेतु सूत्र --09897701636+09358885616----!!

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

"नीति निपुण और कर्मशील होती है -{तुला -राशि -2013=विशेष }"

-----इस -2013 साल में -अचानक लाभालाभ का सुयोग चालू होगा ।अपने कर्तव्य का निर्वाह अवश्य करें ।बेकार की बातों पर ध्यान न दें ।सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढेगा ।उधार गया धन अवश्य मिलेगा ।आगम अर्थात भाग्य का साथ होगा और नया रास्ता मिलेगा ।मंगल उत्सव और मिलन से मन प्रसन्न होगा ।न चाहते हुए भी यात्रा अर्नी पड़ेगी किन्तु लाभदायक होगी यात्रा ।लाभ और उन्नति की रूप रेखा बनेगी ।बढ़ते उत्तर दायित्व को संभालने का अवसर मिलेगा ।दोस्तों के साथ भ्रमण करने का अवसर मिलेगा ।सोची समझी योजना पूर्ण होगी ।मेहनत  के कारण भाग्य साथ देगा अर्थात भाग्योदय होगा ।साझीदारी इस साल उचित नहीं रहेगी ।व्यवसाय में कोई समझौता मील पत्थर साबित होगा ।इस वर्ष ग्रहचाल खास लाभदायक है इस कारण अनेक लाभ के अवसर आयेंगें ।कोई आपको गुमराह भी कर सकता है सावधान रहें ।इस वर्ष मन नया कुछ करने में लगा रहेगा और आपके साथी आपका सहयोग करेंगें ।स्वास्थ बेहतर रहेगा ।क़ानूनी विवाद नया मोड़ लेगा ।अधिकारी परेशान करेंगें ।दोस्ती में प्रेम बनेगा ।अपने से उच्च अधिकारी पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए ।-संपत्ति का योग है ,वाहन ,भवन के साथ -साथ संतान की भी प्राप्ति होगी ।
   ---नोट -चोट अग्निभय से बचे रहें ,झट निर्णय न लें ------{1}-प्रत्येक बुधवार या शनिवार को -नारियल का सूखा गोला में चीनी भर दें और लाल धागा से लपेट दें अपने ऊपर उतर कर पीपल ली जड़ में गार दें ।
---{1}-हीरा और घोड़े की नाल का छल्ला धारण करना उचित रहेगा ।शुक्रवार को खटाई न खायें ।सफेद वस्त्र धारण करें ।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारतीय }
   

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

"पारस्परिक सम्बन्ध और सुनदर आकृति की धनि -कन्या राशि -विशेष 2013}"?

-------इस वर्ष -2013 में अर्थलाभ का विशेष सुयोग है ।राज -समाज में मान -सम्मान बढेगा ।नित्य आनंद का अनुभव होगा ।कारोबार में मुनाफा मन खुश करेगा ।असफलता के बाद सफलता मिलेगी ।शादी -पार्टी में जाने का विशेष अवसर मिलेगा ।पुराना विवाद ले देकर {क़ानूनी झंझट }सुलझ जायेगा ।कार्यपूर्ति हेतु अपेक्षित सहयोग मिलेगा ।पदोन्नति से मन प्रसन्न रहेगा ।घर में नये मेहमान के आगमन से खर्च बढेगा ।सेहत का उचित ध्यान रखें ।कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा ।अतीत की सोची रणनीति सफल होगी ।दोस्तों से अनुकूल मदद मिलेगी ।राजकीय सहयोग न के बराबर मिलेगा ।दूसरे के सहयोग अथवा समझ से लाभ उठाने में आप सफल होंगें ।जमा पूंजी बढ़ेगी ।आगम प्राप्ति का नया रास्ता मिलेगा ।ग्रहचाल इस वर्ष आपके अनुकूल होगी ।देश -देशांतर से सुखद समाचार मिलेगा ।व्यापार में अच्छा खासा लाभ मिलेगा ।बेकार के झगडे झमेले से बचें ।मेहनत से भाग्य चमकेगा ।उधार या दूसरों के  अधीन आपकी मुद्रा या संपत्ति मिलेगी ।बढ़ते जनसंपर्क का लाभ मिलेगा ।लाभदायक योजना में पूंजी खर्च होगी ।भाग्य में सफलता निश्चित जानें ।परस्पर कटुता या विवाद न करें ।दाम्पत्य सुख मिलेगा ।संपत्ति ,वाहन ,एव यात्रा का अनुपम योग बनेगा ।।
-----------नोट--पन्ना और हीरा रत्नों से आपकी सोभा और भी बढ़ जायेगी ,अल्प धन होने पर -जरकिन या स्फटिक की माला धारण करने से लाभ होगा ।
{1}-पारस्परिक व्यापार के लिये -युगल जोड़ी तुलसी की माला भी लाभदायक रहेगी ।हरा रंग उत्तम रहेगा ।
   {2}-चिड़ियों को दाना ,किसी भी जीव को जल की सेवा से समस्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रेषकः --पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री {मेरठ -भारत }
       आजीवन ज्योतिष लाभ केवल -500 में प्राप्त कर सकते हैं ।सूत्र -098978701636+09358885616------!!